न्याय आपके द्वार 1 मई से 30 जून तक होंगे

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 18 अप्रैल 2018, 00:05 AM (IST)

जयपुर । राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना राजस्व लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार, 2018 के तहत 1 मई से 30 जून तक शिविर लगाये जायेंगे।

जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन ने बताया कि शिविरों में राजस्व संबंधी मुकदमों एवं कार्यों के साथ विभिन्न विभागों में संचालित व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं के भी कार्य किये जायेंगे। मंगलवार को जिला कलक्टर की अध्यक्षता में वीडियों कान्फ्रेंस आयोजित की गई। जिसमें जिले के समस्त पीठासीन अधिकारियों से वीडियों कान्फ्रेंस के माध्यम से अभियान की तैयारी करने के निर्देश दिये।
जिला कलक्टर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से भी तालुका स्तर पर भी आयोजित किये जायेेंगे। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान प्राप्त होने वाले प्रकरणों में पक्षकारान विधिक प्रक्रिया के तहत शिविर पूर्व नोटिस देने के भी निर्देश दिये है। अभियान के दौरान प्रत्येक मंगलवार को कलक्टर महोदय की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की जायेगी। शिविर में समस्त पीठासीन अधिकारी एनएफएसए के प्रकरणों का निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देश दिये की वे गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए पानी, बिजली की समस्याओं का शिविर से पूर्व ही समस्याओं का निस्तारण करने की सुनिश्चिता करे। आरसीएमएस पोर्टल पर अभियान पूर्व आपके प्रकरणों की संख्या लोक अदालत मोड्यूल में अपडेशन करने के भी निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे