राशन की दुकानों के डीलर का कमीशन बढ़ाया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 10:43 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर उचित मूल्य की दुकानें संचालित करने वाले दुकानदारो को गेहूँ वितरण के लिए देय कमीशन को 87 रुपये से बढ़ाकर 125 रुपये किया है।
आदेश के अनुसार उचित मूल्य की दुकाने संचालित करने वालें राशन डीलर्स को गेहूँ वितरण के लिए पूर्व मेंं 70 रुपये प्रति क्विंटल एवं पॉस मशीनों द्वारा वितरण करने पर 17 रुपये अतिरिक्त कमीशन प्रति क्विंटल दिया जाता था। जिसे बढ़ाकर 108 रुपये एवं पॉस मशीनों द्वारा वितरण करने पर 17 रुपये अतिरिक्त कमीशन दिया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा वर्ष 2018-19 की अनुपालना में उचित मूल्य कि दुकाने संचालित करने वाले राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाया गया हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे