मोहम्मद शमी की मुश्किलें बढ़ी, कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 7:06 PM (IST)

कोलकाता। पत्नी हसीन जहां के तमाम तरह के आरोप झेल रहे भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब कोलकाता पुलिस ने शमी को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके लिए कोलकाता पुलिस ने शमी को समन जारी किया है। शमी को कोलकाता के लाल बाजार पुलिस स्टेशन में 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे से पहले पेश होने को कहा गया है। पुलिस रेप और घरेलू हिंसा के मामले में मोहम्मद शमी और उनके भाई से पूछताछ करेगी। शमी फिलहाल आईपीएल-11 में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आपको बता दें कि शमी के खिलाफ अपनी पत्नी को जहर देकर मारने सहित कई गंभीर आरोप लगे है।

पत्नी हसीन जहां ने शमी के खिलाफ शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडि़त करने और विवाहेतर संबंध रखने की शिकायत दर्ज कराई थी। जाधवपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के अनुसार, शमी और चार अन्य के खिलाफ हत्या के प्रयास, दुष्कर्म, आपराधिक धमकी एवं जहर के जरिए चोट पहुंचाने के प्रयास सहित भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं। मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां की लिखित शिकायत के आधार पर शमी और चार अन्य के खिलाफ 8 मार्च को जाधवपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया था। शमी की पत्नी ने उन पर मैच फिक्सिंग के आरोप लगाए थे जिस पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त की गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने बीसीसीआई की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (एसीयू) से शमी के खिलाफ जांच करने को कहा था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एसीयू ने सीओए को अपनी रिपोर्ट सौंपी दी है जिसमें शमी को बेगुनाह पाया गया है। इसके बाद सीओए ने बीसीसीआई से शमी को केंद्रीय अनुबंध में शामिल करने को कहा। हसीन जहां ने कहा था कि शमी ने दुबई में पाकिस्तान की महिला से मुलाकात की और उससे पैसे लिए। बीसीसीआई अधिकारियों ने इसे भी गलत पाया। खुद शमी भी बार-बार अपने ऊपर लगे आरोपों को बकवास बताते रहे है।

शमी का कहना है कि कोई तीसरा शख्स उनके घर को बर्बाद करने पर तुला है और वही हसीन के कान भर रहा है। शमी ने साथ ही कहा कि इस मामले में उन्हें कुछ साबित नहीं करना है। जो साबित करना है, उनकी पत्नी हसीन जहां को करना है क्योंकि आरोप उन्होंने लगाए हैं। उन्होंने कहा था हसीन के आरोप बेबुनियाद हैं और कोई तीसरा शख्स उनका घर उजाडऩे पर तुला है।

ये भी पढ़ें - वचन निभाने को लड़ते हुए दो बार दी थी इस वीर ने जान!