केजरीवाल को बडा झटका, LG ने राघव चड्ढा सहित 9 सलाहकार को हटाया

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 5:18 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के बीच एक बार फिर टक्कराव सामने आया है। उपराज्यपाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की शिक्षा सलाहकार अतिशी मर्लेना सहित नौ सलाहकारों को हटाने का आदेश जारी किया है।

आपको बता दें कि आतिशी मर्लेना शिक्षा विभाग में सलाहकार थीं। उनके अलावा मनीष सिसोदिया के मीडिया सलाहकार अरुणोदय प्रकाश को भी हटा दिया गया है। उपराज्यपाल ने अपने आदेश में कहा है कि यह पद दिल्ली सरकार में नहीं थे, इसलिए यह फैसला लिया है। हटाए गए सलाहकारों में अतिशी मर्लेना, राघव चड्ढा, अरुणोदय प्रकाश, अमरदीप तिवारी, राम कुमार झा, प्रशांत सक्सेना, समीर मल्होत्रा, दिनकर अदीब और रजत तिवारी शामिल हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केजरीवाल सरकार दावा कर रही है कि इन सभी सलाहकारों की नियुक्ति की मंजूरी उपराज्यपाल ने ही दी थी। वहीं एलजी का कहना है कि बिना गृहमंत्रालय की मंजूरी के ये सलाहकार किए थे। केंद्रीय गृह मंत्रालय की सलाह पर यह कार्रवाई हुई है।

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान