IPL-11 : श्रीराम ने कहा कि पंत व मेक्सवैल सेट हो गए थे लेकिन...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 5:12 PM (IST)

कोलकाता। दिल्ली डेयरडेविल्स के गेंदबाजी कोच श्रीधरन श्रीराम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 71 रन से मिली हार की वजह आंद्रे रसैल के 12 गेंदों में बनाए गए 41 रनों की विस्फोटक पारी को बताया है। बाएं हाथ के पूर्व भारतीय स्पिनर श्रीराम ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस विकेट पर 200 का स्कोर बहुत बड़ा था।

मुझे लगता है कि 170-180 का स्कोर हासिल किया जा सकता था लेकिन मध्य ओवरों में रसैल की पारी ने मैच को हमसे दूर कर दिया। हमने प्लानिंग अच्छी की थी लेकिन उसे सही तरीके से अमल में नहीं ला सके। रसैल उस समय बल्लेबाजी करने आए थे, जब कोलकाता का स्कोर 14वें ओवर में चार विकेट पर 113 रन था। लेकिन इसके बाद उन्होंने 12 गेंदों पर 41 रन ठोककर पूरा मैच ही पलट दिया।

रसैल ने मोहम्मद शमी की गेंद पर छह छक्के लगाए। इसके अलावा नितिश राणा ने 35 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। कोच ने कहा कि जब भी आप 200 रनों का पीछा करते हैं तो आपके किसी एक खिलाड़ी को 70-80 रन बनाने होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यदि आप टी20 का इतिहास देखें तो जब भी बड़े स्कोर को चेज किया गया है तो किसी एक खिलाड़ी ने 70 या उससे अधिक रन बनाए हैं। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर 43 और ग्लेन मेक्सवैल ने 22 गेंदों पर 47 रन बनाए। दोनों ने 32 गेंदों पर चौथे विकेट के लिए 62 रन की साझेदारी की।

श्रीराम ने कहा कि पंत और मेक्सवैल सेट हो गए थे लेकिन वे वैसा नहीं कर पाए जैसा कि उन्होंने वानखेड़े में किया था। गेंदबाजी कोच ने माना कि पावरप्ले में दिल्ली की गेंदबाजी चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पावरप्ले में हमारी गेंदबाजी परेशान करने वाली है और हमें इस पर जल्द से जल्द काम करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...