उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति: आक्षेप पूर्ति के लिए 15 मई तक अंतिम अवसर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 4:55 PM (IST)

जयपुर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि उत्तरमैट्रिक छात्रवृत्ति के प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों के लिए विद्यार्थियों एवं षिक्षण संस्थानों को आक्षेपों की पूर्ति के लिए 15 मई 2018 तक अन्तिम अवसर दिया गया है।

15 मई 2018 तक विद्यार्थी द्वारा संबंधित शिक्षण संस्थानों को एवं शिक्षण संस्थानों द्वारा आक्षेपित आवेदन पत्र आक्षेप पूर्ति करने के पष्चात स्वीकर्ता अधिकारी को ऑनलाईन अग्रेषित नहीं करने स्थिति में छात्रवृृत्ति आवेदन पत्र को स्थायी निरस्त कर दिया जावेगा एवं पोर्टल का लिंक निष्क्रिय कर दिया जावेगा, जिसका समस्त उत्तरदायित्व विद्याार्थी एवं शिक्षण संस्थानों का होगा।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 में उत्तरमैट्रिक छात्रवृृत्ति के लिए शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये, जिनमें अनेक आक्षेप पाये गये थे, जिनकी अब तक विद्यार्थियों एवं शिक्षण संस्थानों ने आक्षेप पूर्ति नही की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे