अमेरिका, ब्रिटेन ने रूस समर्थित साइबर हमलों पर दी चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 4:14 PM (IST)

सैन फ्रांसिस्को। अमेरिका और ब्रिटेन के साइबर सुरक्षा प्रतिनिधियों ने रूस द्वारा समर्थित साइबर हमलों को लेकर चेतावनी दी है। ये हमले राउटर और फायरवॉल जैसे नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरणों को निशाना बनाकर किए जा रहे हैं, जो दुनिया भर के सरकारी और निजी क्षेत्रों को खतरे में डाल रहे हैं। अमेरिकी कंप्यूटर आपात प्रतिक्रिया टीम (यूएस-सीईआरटी) के मुताबिक, टेक्निकल आर्ट (टीए) ने दुनिया भर में नेटवर्क इंफ्रास्ट्रक्चर उपकरणों (राउटर, स्विच, फायरवॉल, नेटवर्क आधारित अनुचित हस्तक्षेप पहचान तंत्र) पर रूस द्वारा समर्थित साइबर हमलावरों की जानकारी मुहैया कराई है।

डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी (डीएचएस) की आधिाकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानाकारी के मुताबिक, संयुक्त टीए अमेरिकी डीएचएस, फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (एफबीआई) और ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र के विश£ेषणात्मक प्रयास का नतीजा है। वेबसाइट ने कहा, ‘‘पीडि़तों की पहचान अमेरिका और अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों द्वारा उठाए गए कदमों की एक समन्वय श्रृंखला के माध्यम से की गई है। यह रिपोर्ट डीएचएस की पिछली रिपोर्ट और ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया व यूरोपीय संघ के परामर्श पर बनाई गई है।’’

वेबसाइट ने कहा, ‘‘एफबीआई इस बात को लेकर आश्वस्त है कि रूस द्वारा समर्थित साइबर हमलवार मध्यमार्ग वाले राउटर का प्रयोग कर रहे हैं और जासूसी, बौद्धिक संपदा को उखाड़ फेंकने, पीडि़त के नेटवर्क तक लगातार पहुंच बनाए रखने और भविष्य में आक्रामक अभियानों के लिए आधार निर्माण को समर्थन देने खातिर दो दलों के बीच संपर्क पर हमला कर रहे हैं।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे