IPL-11 : गंभीर ने ये बताए कोलकाता के खिलाफ हार के कारण

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 2:13 PM (IST)

कोलकाता। दिल्ली डेयरडेविल्स आज तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल तक नहीं पहुंची। इस बार भी दिल्ली अब तक कुछ खास नहीं कर पाई है। गौतम गंभीर के नेतृत्व में खेल रही दिल्ली को सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 71 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। दिल्ली चार मैच में एक जीत व तीन हार के साथ अंकतालिका में सातवें स्थान पर है।

हार से निराश दिल्ली के कप्तान गंभीर ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा कि हमें जीत का श्रेय कोलकाता को देना होगा। एक समय हमें लगा था कि हम उन्हें 170 से 175 रन तक ही रोक देंगे। हमने आंद्रे रसैल को उनकी पसंदीदा जगह पर गेंदे डाली।

हालांकि हमने उनके खिलाफ योजना बनाई थी, लेकिन वे जब एक बार शुरू हो जाते हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है। हमने बल्लेबाजी में भी अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश की, लेकिन उनके पास तीन क्वालिटी स्पिनर्स थे जिनका सामना करना आसान नहीं था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हमारे पास अब भी 10 मैच बचे हैं और हमें हर क्षेत्र में सुधार करना होगा। आपको बता दें कि दिल्ली के बल्लेबाजों का प्रदर्शन इस मैच में काफी खराब रहा। दिल्ली ने अपने शुरुआती तीन विकेट पहले तीन ओवर में ही खो दिए थे। इसके अलावा उसने अंतिम सात विकेट छह ओवर में गंवा दिए। साथ ही दिल्ली के गेंदबाज भी अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे। उल्लेखनीय है कि गंभीर पूर्व में काफी समय तक कोलकाता टीम के कप्तान थे। गंभीर के नेतृत्व में कोलकाता ने दो बार खिताब अपनी झोली में डाला था। हालांकि इस बार कोलकाता ने उन्हें रिटेन नहीं किया।

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...