आमेर में 5 दिवसीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव कल से

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 2:12 PM (IST)

जयपुर। श्री दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्रीचन्द्रप्रभु जी कूकस आमेर में सर्वांगभूषण आचार्य चैत्य सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में 18 अप्रैल से 22 अप्रैल तक होने वाले पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव का आगाज बुधवार, 18 अप्रैल को ध्वजारोहण से होगा। इससे पूर्व घटयात्रा जुलूस निकलेगा।

मंदिर समिति के मंत्री प्रदीप गोधा व कोषाध्यक्ष दीपेश छाबडा ने बताया कि प्रतिष्ठाचार्य डॉ0 आनन्द प्रकाश जैन कोलकाता के निर्देशन में 18 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे विशाल घट यात्रा जुलुस निकलेगा। मण्डप शुद्धि के बाद समाजश्रेष्ठी कुशल ठोलिया पाण्डाल का उदघाटन करेंगे। समाजसेवी केशव-सपना गोदीका मंगल कलश स्थापना करेंगे। दीप प्रज्जवलन समाजश्रेष्ठी इन्दर चन्द,संदीप रोहित कटारिया परिवार करेगा। समाजसेवी पदम संघी द्वारा ध्वजारोहण से आगाज होगा। इसी दिन गर्भ कल्याणक की क्रियाएं होगी।

मंदिर समिति के अध्यक्ष बाबू लाल बाकलीवाल ने बताया कि 19 अप्रैल को जन्म कल्याणक मनाया जावेगा। इस मौके पर जन्मकल्याणक की विशाल शोभायात्रा निकलेगी । इन्द्रो द्वारा 1008 कलशों से पाण्डुक शिला पर तीर्थंकर बालक के जन्माभिषेक किये। 20 अप्रैल को तप कल्याणक,21 अप्रैल को केवलज्ञान कल्याणक व 23 अप्रैल को मोक्ष कल्याणक के बाद श्रीजी नवीन वेदी में विराजमान होंगे।

प्रचार संयोजक विनोद जैन कोटखावदा के अनुसार पंचकल्याणक में प्रतिदिन आचार्य श्री के मंगल प्रवचनों का लाभ मिलेगा। पंचकल्याणक में पूरे देश से लाखों श्रद्धालुगण शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे