IPL-11 : जीत के बाद ऐसा बोले दिनेश कार्तिक व नितिश राणा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 1:30 PM (IST)

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स ने सोमवार को ईडन गार्डंस स्टेडियम में आईपीएल-11 के मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को 71 रन से करारी मात दी। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट पर 200 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बाएं हाथ के बल्लेबाज नितिश राणा ने 35 गेंदों पर 59 और आंद्रे रसैल ने 12 गेंदों पर 41 रन ठोके। राहुल तेवतिया ने तीन और ट्रेंट बोल्ट ने दो विकेट लिए।

जवाब में दिल्ली की टीम 14.2 ओवर में 129 रन पर ही ढेर हो गई। कुलदीप यादव व सुनील नरेन ने 3-3 विकेट झटके। दिल्ली के ग्लेन मेक्सवैल ने सर्वाधिक 47 और ऋषभ पंत ने 43 रन जुटाए। कोलकाता अब चार मैच में दो जीत व दो हार के साथ चार अंक लेकर दूसरे स्थान पर है। जीत के बाद कोलकाता के कप्तान विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने कहा कि हम इससे काफी खुश हैं और अच्छा महसूस हो रहा है।

हमने जो भी रणनीति बनाई वह काम कर गई। हमने श्रेयस अय्यर के लिए योजना बनाई थी और राणा ने बेहतरीन कैच कर इसे पूरा करने में मदद की। आईपीएल में सभी टीमों ने कलाई के स्पिनर्स को एक उद्देश्य के साथ टीम से जोड़ा है। वे हमारे लिए भी अच्छा कर रहे हैं। वे टॉप स्पिनर हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैन ऑफ द मैच नितिश राणा ने कहा कि मैं कुछ मौकों पर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गया था। लेकिन मैं अच्छी फॉर्म में था। मेरी आज की पारी भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है। मैं शॉट खेलने से पूरी फील्ड सैटिंग देख लेता हूं जिससे मुझे ज्यायाद विकल्प मिल जाते हैं। मेरे ख्याल से दिल्ली ने मुझे ऑफ साइड के बाहर गेंद नहीं डालने की योजना बनाई थी, इसलिए मैंने फैसला किया कि अगर सीधी गेंद मिली तो मैं लेग साइड की ओर खेलूंगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....