नीदरलैंड फुटबॉल लीग : PSV ने अजाक्स को हराकर जीता खिताब

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 12:20 PM (IST)

इनधोवेन (नीदरलैंड)। पीएसवी इनधोवेन ने यहां अजाक्स को 3-0 से हराकर 24वीं बार नीदरलैंड फुटबॉल लीग चैम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पीएसवी को खिताब जीतने के लिए रविवार को केवल एक जीत चाहिए थी और टीम ने इस काम को बखूबी अंजाम दिया। पीएसवी ने मैच में शुरुआत से ही अपना दबदबा बनाए रखा और गस्टन परेरियो ने 23वें मिनट में गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी।

इसके बाद, लूक डे यांग ने 38वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल किया। दूसरे हाफ में भी पीएसवी ने अपना आक्रमण जारी रखा और स्टीवन बर्गविन ने 54वें मिनट में गोल कर टीम को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही पीएसवी के 31 मैचों में 80 अंक हो गए हैं जबकि अजाक्स के 70 ही अंक हैं और लीग में केवल तीन मैच बाकी हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जर्मन लीग : शाल्के ने डार्टमंड को 2-0 से दी मात

बर्लिन।
जर्मन क्लब शाल्के ने लीग के 30वें दौर के मुकाबले में स्थानीय प्रतिद्वंद्वी बोरुसिया डॉर्टमंड को 2-0 से हराया। इस जीत के साथ ही शाल्के ने 55 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे पायदान पर अपनी स्थिति को और मजबूत कर लिया है। शाल्के के लिए येवहेन कोनोप्ल्यांका और नाल्डो ने गोल दागे। दोनों टीमों ने मैच की सधी हुई शुरुआत की लेकिन गोल करने का पहला मौका शाल्के के एलेसांद्रो शोएफ को पांचवें मिनट में मिला।

मैच के 24वें मिनट में डार्टमंड को मौका मिला लेकिन र्माको रोइस गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। दूसरे हाफ के 50वें मिनट में येवहेन कोनोप्ल्यांका को पहला गोल करने में सफलता मिली और मैच के 82वें मिनट में नाल्डो ने दूसरा गोल कर मेजबान टीम को जीत दिला दी। डार्टमंड के कोच पीटरी स्टोएगर ने कहा, शाल्के ने अच्छा प्रदर्शन करके मैच जीता। हमने मौके मिलने पर गोल नहीं किए जबकि वह गोल करने में कामयाब रहे।

एक अन्य मैच में लीप्जिग और वेर्डर ब्रेमन ने 1-1 से ड्रॉ खेला। पहले हाफ के 28वें मिनट में ब्रेमन के निकलस मोईसन्देर ने गोल दागा जबकि दूसरे हाफ में लीप्जिग के एडेमोला लुकमैन ने 50वें मिनट मे बराबरी का गोल दागा। इस ड्रॉ के बाद, लीप्जिग अंकतालिका में पांचवें पायदान पर पहुंच गई है जबकि वेर्डर ब्रेमन 12वें स्थान पर काबिज है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...