नारनौल के खोरियावास गांव में खोला जाएगा मेडिकल कॉलेज

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 11:49 AM (IST)

चण्डीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि राज्य में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और इसी कड़ी में उन्होंने आज नारनौल के खोरियावास गांव में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की। यह मेडिकल कॉलेज 100 एकड़ भूमि पर बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह जानकारी नई दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा के साथ हुई बैठक के उपरांत दी। इस बैठक में केन्द्रीय इस्पात मंत्री चौधरी बिरेन्द्र सिंह भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने बताया कि आज की बैठक में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री के साथ हरियाणा में चिकित्सा सेवाओं को बढाने के लिए विचार किया गया और जींद तथा करनाल, जो अभी हाल ही में एनसीआर क्षेत्र में शामिल हुए हैं, में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि जींद में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है तो वहीं करनाल में एक मेडिकल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनसीआर योजना बोर्ड में रीजनल सब-प्लान देने के लिए तैयार किया गया है और जैसे ही एनसीआर प्लानिंग बोर्ड से इसकी मंजूरी मिलेगी तो हरियाणा में जींद और करनाल के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं को बढ़ाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे