भारत में नोटबंदी-GST का असर खत्म, GDP 2018 में 7.3% रहेगी : विश्व बैंक

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018, 10:31 AM (IST)

नई दिल्ली। विश्व बैंक की ओर से भारत के लिए अच्छी खबर आ रही है। विश्व बैंक ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था नोटबंदी और जीएसटी के असर से उबर गया है। साथ ही 2018 में विकास दर के 7.3 फीसदी रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही कहा है कि 2019-20 में विकास दर के 7.5 फीसदी की रहने की संभावना है।

विश्व बैंक का कहना है कि भारतीय अर्थव्यवस्था जीएसटी लागू करने के बाद विकास दर में आई अल्पकालिक गिरावट के दौर से बाहर निकल चुकी है। विश्व बैंक के मुताबिक, वित्त वर्ष 2019-20 और 2020-21 में अर्थव्यवस्था की विकास दर 7.5 फीसदी के स्तर पर रहेगी। विश्व बैंक ने अपनी दक्षिण इकॉनमिक फोकस रिपोर्ट में कहा, भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार की बदौलत इस क्षेत्र (दक्षिण एशिया) ने दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते क्षेत्र का दर्जा दोबारा हासिल कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में आर्थिक विकास दर 2017 में 6.7 प्रतिशत से बढक़र 2018 में 7.3 प्रतिशत हो सकती है।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मार्च महीने में थोक महंगाई (होलसेल इन्फ्लेशन) भी नहीं बढ़ी। खाद्य महंगाई में कमी ने ईंधन और ऊर्जा की महंगाई के असर को समाप्त कर दिया। थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) के जरिए मापी जानेवाली महंगाई मार्च में 2.47 प्रतिशत के साथ आठ महीने के निचले स्तर पर आ गई। फरवरी में यह 2.48 प्रतिशत और पिछले वर्ष मार्च में 5.11 प्रतिशत थी।


मौसम का मिलेगा साथ
आपको बता दें कि भारतीय मौसम विभाग ने भी इस साल अच्छी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहा कि जून से सितंबर की अवधि में मॉनसून के सामान्य रहने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग के डीजी के जी रमेश ने कहा, मानसून का लंबी अवधि (एलपीए) का औसत 97 फीसदी रहेगा जो कि इस मौसम के लिए सामान्य है। कम मानसून की बहुत कम संभावना है। इससे पहले मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट ने भी 4 अप्रैल को कहा था कि 2018 में मानसून 100 फीसदी सामान्य रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें - लकवे के मरीज यहां से जाते है ठीक होके