तोगडिय़ा राम मंदिर मुद्दे को लेकर रखेंगे बेमियादी उपवास

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 11:13 PM (IST)

गांधीनगर। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगडिय़ा ने सोमवार को कहा कि वह अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर मंगलवार से अनिश्चितकालीन उपवास रखेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना भी की।

उन्होंने कहा, ‘‘विहिप ने कहा था कि एक बार हम (संघ परिवार) संसद में बहुमत में आएंगे तो हम विधेयक पास कर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेंगे। विहिप ने लोगों से अयोध्या में कार सेवा करने के लिए शहादत देने को भी कहा था। करीब 60 लोगों ने अपनी शहादत दी थी और गुजरात के हजारों लोगों ने अपना योगदान दिया था।’’ मोदी की आलोचना करते हुए कहा, ‘‘सीमाओं पर सैनिक सुरक्षित नहीं हैं। किसान खुदकुशी कर रहे हैं। हमारी बेटियां हमारे घरों में सुरक्षित नहीं हैं और प्रधानमंत्री विदेश दौरे पर गए हैं।’’

तोगडिय़ा 32 साल तक विहिप के अध्यक्ष रहे। उन्होंने विहिप के नए अध्यक्ष एस. कोकजे को उपवास में शामिल होने का आग्रह किया और कहा कि वह या तो उपवास में उनके साथ शामिल हों या संसद में राम मंदिर निर्माण के लिए विधेयक लाने के लिए दबाव बनाएं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे