साक्षी महाराज को धोखे में रख करा लिया नाइट क्लब का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 10:47 PM (IST)

लखनऊ। भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को लखनऊ में एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया और सोमवार को उन्होंने उसी रेस्टोरेंट की जांच कराकर गलत पाए जाने पर उसे बंद करने के लिए एसएसपी को पत्र लिखा। सांसद के मुताबिक, उन्होंने जिस रेस्टोरेंट का उद्घाटन किया, मीडिया में आई खबरों में उसे नाइट क्लब बताया गया है। मीडिया में खबर आने के बाद साक्षी महाराज ने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है।

साक्षी महाराज का कहना है, ‘‘मैंने किसी क्लब का उद्घाटन नहीं किया था।’’ उन्होंने एसएसपी को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘15 अप्रैल को मेरे द्वारा अलीगंज लखनऊ में एक रेस्टोरेंट का उद्घाटन के लिए मेरे ही उन्नाव जनपद के निवासी ठाकुर रंजन सिंह चौहान लेकर गए थे, जिन्हें रेस्टोरेंट के मालिक सुमिता सिंह और अमित गुप्ता ने यह कहकर बुलाया था कि हमारे रेस्टोरेंट का उद्घाटन संत सांसद साक्षीजी महाराज से करा देने की कृपा करें।’’

उन्होंने पत्र में आगे कहा है, ‘‘मैं बहुत जल्दी में था, क्योंकि मुझे दिल्ली की फ्लाइट पकडऩी थी। बमुश्किल दो-तीन मिनट में फीता काटकर एयरपोर्ट चला आया। बाद में मीडिया से पता चला कि ये रेस्टोरेंट नहीं है, नाइट-क्लब है। कोई कहता है हुक्का बार है तो कोई कहता है बार है, मैंने रेस्टोरेंट के मालिक से लाइसेंस की मांग की तो वो लाइसेंस देने में असमर्थ लगता है। मुझे लगता है कि सब कुछ अनधिकृत रूप से चलाया जा रहा है।’’

साक्षी ने एसएसपी को लिखा है कि इस तथाकथित रेस्टोरेंट की जांच कराकर गलत पाए जाने पर बंद कराने का कष्ट करें और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त दंडात्मक कार्रवाई करें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे