आरएसी में मनाया पुलिस स्थापना दिवस, परेड की सलामी ली, अवार्ड बांटे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 10:38 PM (IST)

भरतपुर। भरतपुर में आरएसी की सातवीं बटालियन में आरएसी पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर कमांडेंट कल्याणमल मीना की अध्यक्षता में सामूहिक परेड व्यायाम रक्तदान शिविर सहित विभन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।

सुबह आरएसी के जवानों ने आरएसी परेड ग्राउंड पर परेड आयोजित की गई । कमांडेंट कल्याणमल मीना ने परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर आरएसी के 78 जवानों एवम अधिकारियों को अति उत्तम एवम उत्तम चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एसबीआई बैंक के सहयोग से रक्तदान एवम स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसबीआई बैंक के एजीएम आर के गुप्ता कृष्णा नगर ब्रांच मैनेजर प्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में कमांडेंट कल्याण मल मीना ने बैंक के एटीएम का भी उद्घाटन किया। इस एटीम से आरएसी जवानों को पैसे निकालने में सुविधा मिल सकेगी ।

रक्तदान शिविर में 60 जनों ने रक्तदान किया। स्वास्थ्य मन्दिर की ओर से जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। होम्योपैथिक शिविर में निशुल्क दवाएं दी गई। अंत मे एसबीआई बैंक के एजीएम आर में गुप्ता मैनेजर प्रकाश चन्द शर्मा व कमांडेंट कल्याणमल मीना ने चिकित्सको व श्रेअष्ट कार्य करने वाले एवम रक्तदाताओं का सम्मान किया।इस अवसर पर आरएसी पुलिस दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके अलावा ऑडिटोरियम में सास्कृतिक कार्यक्रमो का भी आयोजन किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे