जिला प्रमुख ने की जन सुनवाई, समस्याओं का समाधान किया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 9:59 PM (IST)

जयपुर। जिला प्रमुख मूलचन्द मीना ने सोमवार को जिला परिषद में जन सुनवाई कर ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये आवश्यक निर्देश।
जिला प्रमुख ने जिला परिषद मेंं आयोजित जन सुनवाई मेेंं विभिन्न पंचायत समितियों से आये जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की जन सुनवाई कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को शीघ्र समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने जन सुनवाई के दौरान जमवारामगढ़ से आये ग्रामीणों ने पीने के पानी की समस्या बताई तो जिला प्रमुख ने जलदाय विभाग के अधिकारी को शीघ्र सिंगल फेश स्वीकृत करके पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये।
जन सुनवाई में ग्राम पंचायत लाडावास सरपंच मदन यादव ने ग्राम पंचायत के आम रास्ते खराब होने व बिजली की निरन्तर नियमित विद्युत आपूर्ति की मांग की तो जिला प्रमुख ने जन सुनवाई में उच्चाधिकारियों से फोन पर वार्ता कर तुरन्त समाधान करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में पालनहार, छात्रावृति एवं अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने एवं छात्रवृति शीघ्र देने के निर्देश दिये।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे