सुराज संकल्प यात्रा के दौरान किए गए सभी वादे पूरे किए-राठौड़

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 6:58 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने ‘‘सुराज संकल्प यात्रा’’ के दौरान जनता से जो वादे किये थे, उन्हें लगभग-लगभग पूरा कर दिया गया है।

राठौड़ ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में कहा कि सरकार ने युवाओं को रोजगार के अवसर सृजित करते हुए 13 लाख से अधिक युवाओं को रोजगार से जोड़ने का काम किया है। लगभग 1 लाख 80 हजार पदों पर सरकारी भर्ती की जा चुकी है। चिकित्सा, शिक्षा, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक, पशुधन सहायक, कनिष्ठ अभियन्ता आदि पदों के लिए है। इसके अलावा नवीन भर्ती एवं बजटीय भर्ती की बात करें तो शिक्षा विभाग सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर करीबन 1 लाख 38 हजार 719 पदों पर प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी। रोजगार मेलों के माध्यम से सरकार ने कुल 5 लाख 17 हजार 556 लोगों को लाभान्वित किया उनमें से 2 लाख 49 हजार 800 लोगों को नियोक्ता द्वारा सीधा रोजगार दिया गया। प्रदेश में आज तक के सबसे अधिक 1110 रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।

राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि राजस्थान सरकार रोजगार देने में देश में पहले से ही अव्वल है। ऐसे में किसी नेता की प्रस्तावित रोजगार यात्रा माहौल खराब करती है, सामाजिक समरसता बिगड़ती है तो पुलिस प्रशासन कार्यवाही करेगा।
राठौड़ ने कहा कि काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के कैण्डल मार्च पर बोलते हुए कहा कि राहुल ने कठुआ एवं उन्नाव मामले पर कैण्डल मार्च किया, लेकिन अगर वो निर्भया काण्ड व 1984 के सिक्ख दंगों में हुए नरसंहार पर भी कैण्डल मार्च करते तो और भी अच्छा होता। यह काँग्रेस का दोहरा चरित्र है, जो समय-समय पर सामने आता रहता है।

बलात्कार मामलों में मृत्यु दण्ड


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि प्रदेश सरकार बलात्कार जैसे मुद्दों पर संवेदनशील है। राजस्थान सरकार ने 12 साल से कम उम्र की बच्ची से बलात्कार के अपराधी को अब उम्र कैद के बजाय मृत्यु दण्ड देने का प्रावधान किया गया है। इस बिल में उम्र कैद की परिभाषा को भी बदला गया है, जिसके अन्तर्गत अपराधी को पूरा जीवन जेल में ही व्यतीत करना होगा। मध्यप्रदेश के बाद यह कानून बनाने वाला राजस्थान दूसरा राज्य है। वर्ष 2016 के मुकाबले वर्ष 2017 में बलात्कार के मामलों में कमी आयी है।

मनरेगा मानव दिवस में राजस्थान देश में दूसरे नम्बर पर

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री राठौड़ ने कहा कि मनरेगा योजना में प्रदेश सरकार ने 1303 करोड़ रूपये में से 651 करोड़ रूपये का भुगतान कर दिया है तथा आने वाले दो-तीन दिन में बकाया भुगतान भी कर दिया जायेगा। प्रदेश सरकार ने मनरेगा योजना के तहत 2391 लाख मानव दिवस सृजित किये, जो कि देश में दूसरे पायदान पर है।

वसुन्धरा सरकार ने कई स्तर पर सुनवाई कर राहत पहुँचायी
राजेन्द्र सिंह राठौड़ ने कहा कि प्रदेश की वसुन्धरा सरकार ने अटल सेवा केन्द्र से लेकर खण्ड, उपखण्ड, कलेक्टर, एमएलए, मंत्री स्तर पर समस्याओं को सुलझाने के लिए एक चैनल बनाया हुआ है, जिसके माध्यम से अब तक लाखों मामलों का निस्तारण किया गया। न्याय आपके द्वार योजना में रेवेन्यू से सम्बन्धित करीबन 96 लाख मामलों का निस्तारण किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें - एक घंटे तक पूजा पाठ के बाद एमबीएस अस्पताल में बुलाई आत्मा और साथ ले गए