इस टीम के स्पिन कोच पद की दौड़ में सबसे आगे हैं मुश्ताक अहमद

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 6:37 PM (IST)

कोलंबो। निक पोथास के जाने के बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) ने सहयोगी स्टाफ के लिए खोज शुरू कर दी है। पाकिस्तान के पूर्व लेग स्पिनर मुश्ताक अहमद टीम के स्पिन कोच पद की दौड़ में सबसे आगे हैं। वहीं एसएलसी राष्ट्रीय टीम के लिए नए फील्डिंग कोच की खोज में भी लगा है।

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, पोथास ने श्रीलंका क्रिकेट टीम का साथ अपना करार पूरा होने से दो महीने पहले ही छोड़ दिया है। श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है कि बोर्ड ने पोथास को सही संबंध बनाए रखते हुए जाने दिया है और वह अब अगले दो महीनों में दो कोचों की तलाश कर रहा है।

पोथास उन्हें दिए गए रोल से संतुष्ट नहीं थे। उन्हें ग्राहम फोर्ड के जाने के बाद टीम का अंतरिम मुख्य कोच बनाया गया था। वे मुख्य कोच की दौड़ में भी थे, लेकिन बोर्ड ने चंडिका हाथरूसिंघा को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंप दी थी। हाथरूसिंघा के आने के बाद से पोथास फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी निभा रहे थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

क्रिकेट प्रशंसकों के रोमांच के लिए याहू क्रिकेट ने अपनाया नया रूप

नई दिल्ली।
क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए और भी रोमांच लाने तथा उन्हें मैदान और उसके बाहर की सभी चीजों से जोड़े रखने के लिए याहू क्रिकेट ने नया रूप अपनाया है। पिछले साल अक्टूबर में याहू क्रिकेट एप एक शानदार रूप में उभरकर आया था और अब उसने अपने फीचर बढ़ाए हैं। एप के नए फीचरों के साथ अब क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा या अन्य खिलाडिय़ों के बारे में अधिक से अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं।

उनकी रैंकिंग के बारे में जान सकते हैं। इसमें मोमेंट यू मिस्ड, फैन शाउट और बॉल इन प्ले जैसे नए फीचर भी शामिल हुए हैं। पिछले चार माह के दौरान करीब 15 लाख लोगों ने याहू क्रिकेट एप को अपने फोन में डाउनलोड किया है। इस एप में आप स्कोर सात भाषाओं में देख सकते हैं। इसमें तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मराठी, हिंदी, बंगाली और मलयालम शामिल है। याहू क्रिकेट एप अब छह नए देशों-दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, पाकिस्तान और बांग्लादेश में भी उपलब्ध है।

हालांकि, इन देशों के एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने वाले लोग ही इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं। क्रिकेट के रोमांच को बढ़ाने के लिए याहू क्रिकेट एंथम भी लांच किया गया है, जिसे विशाल ददलानी ने अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही एप ने रेड एफएम के साथ भी साझेदारी की है, जो पूरे इंडियन प्रीमियर लीग सीजन के दौरान इस एंथम को बजाता रहेगा।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....