खासखबर विशेष : आसाराम के फैसले को लेकर जोधपुर पुलिस ने यह क्या कर डाला?

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 6:31 PM (IST)

जोधपुर । नाबालिग लड़की का शोषण करने के आरोप झेल रहे आसाराम बापू का फैसला आने से पहले ही जोधपुर पुलिस ने सुरक्षा को लेकर अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। पुलिस कमिश्नर ने जोधपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर अनुरोध किया है कि अदालत आसाराम का फैसला जेल में ही सुनाए। पुलिस ने इसका कारण जोधपुर में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होना है। पुलिस को संशय है कि आसाराम को जेल हो गई तो उसके समर्थक गुरप्रीत राम रहीम की तरह शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इसे संभालना बड़ा मुश्किल हो जाएगा। हाईकोर्ट इस मामले में मंगलवार को इस अर्जी पर फैसला सुनाएगा। निचली अदालत नाबालिग का यौन उत्पीड़न मामले में 25 अप्रैल को आसाराम की मौजूदगी में अपना फैसला सुनाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे