IPL-11 : राजस्थान रॉयल्स के लिए ऐसा करना चाहते हैं संजू सैमसन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 6:22 PM (IST)

बेंगलुरू। राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को धमाकेदार खेल का प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 19 रन से मात दी। वर्ष 2008 में आयोजित पहले आईपीएल के चैंपियन राजस्थान ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 217 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन ने 45 गेंदों पर ही दो चौकों व 10 छक्कों की मदद से नाबाद 92 रन उड़ा डाले। जवाब में बेंगलोर की टीम छह विकेट पर 198 रन तक ही पहुंच पाई। मैन ऑफ द मैच सैमसन ने पुरस्कार वितरण समारोह में खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं हर साल दो महीने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए आभारी हूं।

मैं गेंद पर सही तरह से प्रहार करने से खुश हूं, लेकिन टूर्नामेंट अभी शुरू ही हुआ है। मैं राजस्थान के लिए जितने ज्यादा हो सके उतने मैच जीतना चाहता हूं। मेरी टीम मुझसे जो भी अपेक्षा करती है मैं उसे पूरी करना चाहता हूं, चाहे मुझे फील्डर या फिर विकेटकीपर की भूमिका निभानी पड़े।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सैमसन विकेटकीपर भी हैं, लेकिन इंग्लैंड के जोस बटलर यह भूमिका निभा रहे हैं। 23 वर्षीय सैसमन को अभी तक भारत के लिए एक ही टी20 मैच खेलने का मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 19 रन बनाए थे। केरल के सैमसन वर्ष 2013 से आईपीएल खेल रहे हैं। उनके 69 मैच में 27.65 के औसत व 127.80 के स्ट्राइक रेट के साथ 1604 रन हो गए हैं। उनके खाते में आठ अर्धशतक व एक शतक (102) है। सैमसन पूर्व में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सदस्य भी थे।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...