मैनचेस्टर सिटी ने जीता प्रीमियर लीग खिताब, पिछले 7 सीजन में...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 5:31 PM (IST)

मैनचेस्टर। मैनचेस्टर सिटी फुटबॉल क्लब ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत लिया है। वेस्ट ब्रोम के खिलाफ खेले गए मैच में मैनचेस्टर युनाइटेड को मिली हार के कारण उसके चिर प्रतिद्वंद्वी क्लब सिटी ने लीग का खिताब जीता। वेस्ट ब्रोम ने रविवार रात को खेले गए मैच में युनाइटेड को 1-0 से मात दी और इस कारण लीग सूची में युनाइटेड क्लब शीर्ष पर काबिज सिटी से 16 अंकों से पिछड़ गया है। हालांकि उसे पांच मैच और खेलने हैं।

कोच पेप गार्डियोला की टीम सिटी का यह पिछले सात सीजन में तीसरा प्रीमियर लीग खिताब है। सिटी ने रविवार रात खेले गए अपने मैच में टोटेनहम को 3-1 से हराया था। इस लीग में 33 राउंड के मैच खेलने पर गार्डियोला की टीम ने 87 अंक हासिल किए, वहीं युनाइटेड के 71 अंक हैं। ऐसे में अगर जोस मोरिन्हो की युनाइटेड टीम अपने बाकी बचे पांच मैच जीत लेती है, तो वह 86 अंक ही हासिल कर पाएगी।

इस लीग सूची में तीसरे स्थान पर काबिज लीवरपूल ने 34 मैचों में 70 अंक हासिल किए हैं। सिटी ने इस सीजन में प्रीमियर लीग में कुल 93 गोल दागे हैं और केवल दो मैच हारे हैं। टीम के कोच गार्डियोला के करियर में यह 24वां खिताब है। इससे पहले, उन्होंने स्पेन और जर्मनी में भी लीग खिताब जीते हैं और बार्सिलोना के साथ दो चैम्पियंस लीग खिताब जीते हैं।

सिटी क्लब ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा, रिकॉर्ड-स्मैशिंग, गोल स्कोर करना, स्वैशबकलिंग कर गार्डियोला ने एक शानदार अभियान चलाते हुए इंग्लिश फुटबॉल में उत्कृष्टता के नए स्तर बनाए हैं। जीत के बावजूद भी वेस्ट ब्रोम लीग सूची में 20वें स्थान पर है। उसके 24 अंक हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

न्यूकासल ने आर्सेनल को 2-1 से हराया

न्यूकासल (इंग्लैंड)।
इंग्लिश क्लब न्यूकासल युनाइटेड ने प्रीमियर लीग के 33वें दौर के मुकाबले में उलटफेर करते हुए आर्सेनल को 2-1 से मात दी। सैंट जेम्स पार्क में रविवार को खेले गए मुकाबले में आर्सेनल ने दमदार शुरुआत की और मैच के 14वें मिनट में स्ट्राइकर एलेक्जेंडर लाकाजेट ने गोल करके मेहमान टीम को 1-0 की शुरुआती बढ़त दिला दी। एक गोल से पिछडऩे के बाद भी न्यूकासल की टीम ने अधिक रक्षात्मक खेल नहीें दिखाया और मेहमान टीम की डिफेंस पर दबाव बनाना शुरु किया।

इसका लाभ टीम को 29वें मिनट में मिला जब आयोज पेरेज ने गोल दागकर मेजबान टीम को 1-1 की बराबरी दिला दी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और 68वें मिनट में मैट रिची ने गोल करके न्यूकासल को 2-1 की अप्रत्याशित बढ़त दिला दी। दूसरा गोल खाने के बाद आर्सेनल ने वापसी करने की काशिशें तेज कर दी लेकिन वह अपनी हार नहीं टाल सके। इस हार के बाद भी आर्सेनल 54 अंकों के साथ छठे पायदान पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...