सरकारी हॉस्टल और आवासीय स्कूलों में आॅनलाइन आवेदन 18 से

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 5:18 PM (IST)

जयपुर । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा प्रदेश में संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों में नये शैक्षणिक सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए 18 अप्रैल से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने बताया कि आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रवेश कक्षा 6 से 12 में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जावेगा। छात्रावासों में प्रथम वरीयता बीपीएल परिवारों के छात्र-छात्राओं को दी जावेगी तथा परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। निदेशक ने बताया कि प्रवेश के लिए ई-मेल आई डी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर, यूआईडी, भामाशाह कार्ड नम्बर, मूलनिवास प्रमाण पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ संलग्न करने
होंगे।

उन्होने बताया कि 30 जून तक विद्यालय स्तर एवं 31 जुलाई 2018 तक महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेगें। ऑनलाईन प्रवेश आवेदन के दिशा निर्देश विभागीय वेबसाईट पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र के माध्यम से आमंत्रित किये जायेगें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे