कर्नाटक चुनाव से पहले कांग्रेस में बगावत, टिकट बंटवारे पर मचा घमासान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 1:42 PM (IST)

बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए 218 उम्मीदवारों की घोषणा के बाद कांग्रेस पार्टी में हंगामा शुरू हो गया है। टिकट बंटवारे से नाराज नेताओं के बगावती सुर अपनाते हुए अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पार्टी से खफा कई नेताओं ने इस्तीफा देने की चेतावनी दे डाली है। वहीं, सोमवार को प्रदेशभर में कई जगह नाराज नेताओं और उनके समर्थकों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेस की लिस्ट पर कर्नाटक की हंगल, मायाकोंडा, जगलुर, तिप्तुर, कुनिगल, कोलार, कोल्लेगल, बेलूर, बदामी, कित्तूर, नेलमंगला और अन्य कई विधानसभाओं में असंतषो के स्वर मुखर हुए हैं।

हंगल विधानसभा से वर्तमान विधायक और पूर्व एक्साइज मिनिस्टर मनोहर तहसीलदार के समर्थकों ने उनका टिकट कटने पर प्रदर्शन किया है। जगलुर से वर्तमान विधायक एचपी राजेश का भी टिकट कटा है और वह सिद्धारमैया से मिलने बेंगलुरु गए हुए हैं। कित्तूर से पार्टी ने टिकट की घोषणा नहीं की है। यहां से डीबी इनामदार लगातार पांच बार से विधायक हैं। ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस उनके रिश्तेदार बाबासाहब पाटील को टिकट दे सकती है। ऐसे में इनामदार के समर्थकों में भी रोष है। रूरल बेंगलुरु की नेलमंगला विधानसभा से कांग्रेस नेता अंजना मुर्थी के समर्थकों ने सडक़ पर जाम लगा, टायर जला कर प्रदर्शन किया है।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यहां से कांग्रेस ने आर नारायणस्वामी को टिकट दिया है। आपको बता दें कि कांग्रेस ने कर्नाटक में 12 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 218 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतरेंगे। सिद्धारमैया मैसूर स्थित अपने पूर्व विधानसभा क्षेत्र लौटे हैं। वह वर्तमान में वरुणा से विधायक हैं। कर्नाटक विधानसभा की 224 सीटों पर 12 मई को मतदान होगा और मतों की गिनती 15 मई को होगी।

ये भी पढ़ें - मिसाइलमैन डॉ. कलाम के 10 अनसुने किस्से