'इवेन्टस्थान' में हुई गुलाबी नगरी में इवेन्ट से जुड़े मुद्दों पर चर्चा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 12:48 PM (IST)

जयपुर। फेडरेशन आॅफ राजस्थान इवेन्ट मैनेजर्स का दाे दिवसीय वार्षिक सम्मेलन ‘‘इवेंटस्थान‘‘ यहां दिल्ली राेड स्थित जेडब्ल्यू मेरियट में आयोजित हुआ। इसमें देश-विदेश के इवेंट मैनेजर्स, वैडिंग प्लानर्स, फूड डेकाेरेटर्स आैर तकनीकी विशेषज्ञों के साथ एंटरटेनमेंट, इंटरनेशनल इवेंट, काॅरपाेरेट इवेंट आैर वैडिंग पर चर्चा की गईं।

इस अवसर पर राजस्थान पर्यटन विभाग की आेर से अतिरिक्त निदेशक पर्यटन विभाग राजस्थान संजय पाण्डेय ने एक प्रेजेंटेशन दी। अपने प्रेजेंटेशन से पूर्व ‘फोरम‘ काे इस प्रकार के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्हाेंने बताया कि पर्यटन विभाग ने जनवरी 2016 में प्रदेश में पर्यटकाें की वृद्धि के लिए मार्केटिंग कैम्पेन आरम्भ किया था। इस प्रकार के मार्केटिंग कैम्पेन से प्रदेश में देशी विदेशी पर्यटकों की अवाजाही में इजाफा हुआ है। इस बात का साक्ष्य वर्ष 2017 की हाेटल आॅक्यूपेंसी का 65 प्रतिशत से भी अधिक रहना है।

पाण्डेय ने कहा कि मुख्यमंत्री का दृष्टिकाेण रहा कि वर्ष 2020 तक प्रदेश में पांच कराेड़ पर्यटकों की आवाजाही सुनिश्चित की जाए, लेकिन पर्यटन विभाग द्वारा किए गए विभिन्न इनिशिएटिव्स से यह आंकड़ा वर्ष 2018 में ही पार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे


अपने प्रस्तुतिकरण में उन्हाेंने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा फिल्माें, धारावाहिकों एवं विज्ञापन
फिल्माें के फिल्मांकन प्राेसेसिंग चार्जेज फ्री किए जाने के कारण विगत वर्ष प्रदेश में कमाेबेश 48
फिल्माें, धारवाहिक एवं विज्ञापन फिल्माें का फिल्मांकन किया जा चुका है। इस प्रकार फिल्मांकन
से जहां राजस्थान एक विशेष पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित हाे रहा है, वहीं इस प्रदेश के सांस्कृतिक एवं एेतिहासिक वैभव से देश की जनता रूबरू हाे पा रही है।

अपने स्वागत भाषण में फोरम के अध्यक्ष अरशद हुसैन फोरम की गतिविधियाें पर प्रकाश डालते हुए इवेन्टस्थानम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हाेंने बताया कि इवेंट मैनेजर्स, वैडिंग
प्लानर्स, फूड डेकाेरेटर्स आैर तकनीकी विशेषज्ञाें काे एक मंच उपलब्ध करवाने के लिए यह
वार्षिक आयोजन किया जाता है।

ये भी पढ़ें - आस्था या अंधविश्वास! मात्र 11 रुपए में धुलते है ‘पाप’


इस अवसर पर फोरम की जनरल सेक्रेटरी हरप्रीत बग्गा ने बताया कि कन्वेशन में हाेने वाले विभिन्न सेशन्स में विशेषज्ञों के साथ ही बाॅलीवुड के कलाकाराें ने भी शिरकत की।

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां