स्पेनिश लीग : बार्सिलोना का विजय रथ जारी, वेलेंसिया को हराया

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 16 अप्रैल 2018, 12:42 PM (IST)

बार्सिलोना। स्पेन के फुटबॉल क्लब बार्सिलोना ने 38 मैचों से चले आ रहे अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए लीग के 39वें दौर के मुकाबले में वेलेंसिया को 2-1 से मात दी। इससे पहले यह रिकॉर्ड 39 वर्षों तक रियल सोसियादाद के नाम था। सोसियादाद ने 1978-79 और 1979-80 सत्र में यह रिकॉर्ड बनाया था। शनिवार को वेलेंसिया के खिलाफ मिली जीत से बार्सिलोना लीग का खिताब जीतने के करीब पहुंच गया है।

कैम्प नोउ में खेले गए इस मुकाबले की शुरुआत बार्सिलोना के लिए अच्छी रही और 15वें मिनट में ही उरुग्वे के स्ट्राइकर लुईस सुआरेज ने गोल दागकर मेजबान टीम को 1-0 से आगे कर दिया। एक गोल से पिछडऩे के बाद भी मेहमान टीम ने अपना धर्य नहीं खोया और बार्सिलोना के गोल पर लगातार कई हमलें किए लेकिन वह टीम के गोलकीपर मार्क-आंद्रे टेर स्टेगन का भेदने में कामयाब नहीं हो पाए।

दूसरे हाफ में भी वेलेंसिया ने गोल की तलाश जारी रखी लेकिन 51वें मिनट में सैमुअल उमतीती ने हेडर से गोल कर मेहमान टीम की वापसी की राह और मुश्किल कर दी। मैच के 87वें मिनट में वेलेंसिया के डैनियल परेजो ने पेनल्टी से गोल किया लेकिन वह अपनी टीम की हार नहीं टाल सके।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जर्मन लीग : बायर्न ने मोंचेनग्लादबाक को 5-1 से रौंदा

म्यूनिख।
जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख ने लगातर छठी बार जर्मन लीग का खिताब जीतने के बाद अपने पहले मुकाबले में बोरुसिया मोंचेनग्लाकबाक को 5-1 से रौंदा। बायर्न ने मैच की शुरुआत में गोल करने के कई मौके गवाएं लेकिन पहले हाफ के अंत तक उन्होंने दो गोलों की बढ़त बना ली। एलियांज एरिना में इस मुकाबले में बायर्न के लिए पहले दो गोल सैंड्रो वैगनर ने 37वें और 41वें मिनट में किया।

मैच का पहला गोल मेहमान टीम के लिए जोसिप डर्मिक ने किया। बायर्न ने दूसरे हाफ में भी अपना दबदबा बनाए रखा और थिएगो अल्कांतरा ने 51वें मिनट में मेजबान टीम की बढ़त को 3-1 कर दिया। इसके बाद, डेविड अलाबा ने 67वें और रॉबर्ट लेवांडोस्की ने 82वें मनिट में गोल दागकर बायर्न को 5-1 से जीत दिला दी।

ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी