एनएचएम के संविदा पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 21 अप्रेल से होंगी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 8:55 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत् विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 21 अप्रेल से प्रारंभ होंगी। तीन ग्रुपों में होने वाली यह लिखित परीक्षा जयपुर में शास्त्री नगर रोड़ पर पीतल फेक्ट्री के पास स्थित टैगोर पब्लिक स्कूल में आयोजित की जायेगी।
स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन ने बताया कि संविदा पदों पर चयन हेतु आयोजित लिखित परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रष्नों की विषयवस्तु की जानकारी पूर्व में ही विभागीय वेबसाइट पर अपलोड़ जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इन परिक्षाओं से संबंधित अन्य जानकारियां विभागीय वेबसाइट www.rajswasthya.nic.in पर 17 अप्रेल से अपलोड कर दी जायेंगी। उन्होंने बताया कि ग्रुप-बी, ग्रुप-एच एवं aग्रुप-आई तीन बनाये गये हैं जिनमें प्रत्येक ग्रुप में शामिल पदों के लिए लिखित परीक्षा में एक काॅमन प्रश्न प्रश्नावली होगी।

उन्होंने बताया कि ग्रुप-बी में कंसलटेंट आरबीएसके, कंसलटेंट मिशन परिवार विकास, डीपीएम एनएचएम व एनयूएचएम एवं डिस्ट्रिक एनटीसीपी कंसलटेंट शामिल किये गये हैं। ग्रुप-एच में फिल्ड आॅफीसर ब्लड सेल, डिस्ट्रिक पीएमडीटी-टीबी/एचआईवी काॅडिनेटर, डिस्ट्रिक पीपीएम/एसीएसएम काॅर्डिनेटर, डिस्ट्रिक आईईसी काॅडिनेटर, डिस्ट्रिक आशा काॅर्डिनेटर, सोषियल वर्कर आबीएसके, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर एवं फिल्ड माॅनीटर रूटीन इम्यूनिलाईजेषन पदों हेतु परीक्षा होगी। तीसरे ग्रुप-आई में काउन्सलर आरएमएचसीएच/फैमिली प्लानिंग/आरकेएसके व आरएनटीसीपी काउंसलर, ट्यूबरक्लोसिस हैल्थ विजिटर के पदों के लिए लिखित परीक्षा एक समान प्रष्नावली की परीक्षा आयोजित की जायेगी।

जैन ने बताया कि शेष अन्य पदांे की परीक्षा 28 अप्रेल व 29 अप्रेल को आयोजित की जायेंगी। उन्होंने बताया कि आवेदकों की सुविधा के लिए भर्ती परीक्षा से संबंधित आवष्यक सूचनाएं व जानकारियां दैनिक समाचार पत्रों तथा विभागीय वेबसाइट पर नियमित उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गयी है। ..............

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे