कठुआ गैंगरेप : BJP के दोनों मंत्रियों का इस्तीफा मंजूर, महबूबा ने गवर्नर को भेजा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 7:20 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ गैंगरेप मामले को लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने इस मामले में कथित रूप से आरोपियों का समर्थन करने वाले जम्मू-कश्मीर सरकार के दो मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि राज्य में पीडीपी-बीजेपी की गठबंधन सरकार है।

रविवार को सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के दोनों मंत्रियों (चौधरी लाल सिंह और चंद्र प्रकाश गंगा) का इस्तीफा स्वीकार करते हुए उसे गवर्नर एनएन वोहरा के पास भेज दिया। आपको बता दें कि रेप आरोपियों का समर्थन करने के आरोप के चलते इन दोनों मंत्रियों ने शुक्रवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

इन दो इस्तीफों के साथ ही राज्य की पीडीपी-बीजेपी सरकार में मंत्रियों की संख्या 22 पहुंच गई है। महबूबा सरकार में बीजेपी कोटे से 9 मंत्री हैं। इसके साथ ही राज्य में अब कुल 3 मंत्रियों के पद रिक्त हैं। पिछले महीने राज्य सरकार ने वित्त मंत्री हसीब द्राबू को बर्खास्त कर दिया था।

कठुआ-उन्नाव रेप केस के खिलाफ दिल्ली और मुंबई में लोग एक फिर सडक़ों पर उतरे है। दिल्ली में संसद मार्ग के पास लोगों ने इन दो घटनाओं को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, मुंबई के बांद्रा स्थित कार्टर रोड इलाके में लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे