उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के खिलाफ जन आक्रोश, सख्त सजा की मांग

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 6:21 PM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आठ साल की मासूस बच्ची के साथ गैंगरेप और हत्या की घटना के बाद पूरा देश गुस्से में है। वहीं, यूपी के उन्नाव में युवती से रेप और उसके पिता की हत्या मामला भी देश में छाया हुआ है। इन घटनाओं में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए देशभर में जगह-जगह धरने प्रदर्शन किए जा रहे है। नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, सूरत और चेन्नई समेत देश के अन्य शहरों में कठुआ और उन्नाव गैंगरेप के दोषियों को तत्काल सजा दिए जाने की मांग के साथ लोगों ने मार्च निकाला। वहीं कुछ शहरों में कैंडल मार्च भी निकाला गया।

रविवार को सिविल सोसायटी सहित सभी लोग इन घटनाओं के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन में छात्रों और वरिष्ठ नागरिकों सहित छोटे बच्चे भी शामिल है। ये सभी मांग कर रहे है कि उन्नाव और कठुआ मामले के दोषियों को सख्त सजा मिले।

आपको बता दें कि उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर एक युवती से रेप का आरोप है। साथ ही पीडि़ता के पिता की हत्या का भी आरोप है। इस मुद्दा चर्चा में आने के बाद सीबीआई ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह को गिरफ्तार कर किया है। वहीं, दूसरी तरफ कठुआ में 8 साल की बच्ची से गैंगरेप के बाद मर्डर के आरोप में पुलिसकर्मियों सहित कई नाम सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे