गुजरात विधायक जिग्नेश को जयपुर में हिरासत में लिया, मेड़ता में धारा 144

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 12:49 PM (IST)

जयपुर। नागौर के मेड़ता रोड में होने वाली अंबेडकर जयंती में शामिल होने जा रहे गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी को रविवार को जयपुर में हिरासत में ले लिया। विधायक जिग्नेश रविवार को एयरपोर्ट पहुंचे थे। सांगानेर थाना पुलिस ने उन्हें कानून व्यवस्था का हवाला देकर वहीं रोक लिया और मेड़ता रोड जाने पर पाबंदी लगा दी।

जानकारी के अनुसार रविवार को मेड़ता रोड में अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन है। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी रविवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान सांगानेर थाना पुलिस ने विधायक को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में पता चलने पर दलित संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध जताया है।

मेड़ता रोड बना छावनी

रविवार को मेड़ता रोड में होने वाले अंबेडकर जयंती समारोह पर रोक लगाकर वहां धारा 144 लगा दी गई है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मेड़ता रोड अब छावनी में बदल गया है।

मुझे गैर कानूनी तरीके से रोका गया
इस संबंध में जयपुर एयरपोर्ट पर विधायक मेवाणी ने कहा कि पुलिस ने उन्हें गैर कानूनी तरीके से रोका है। पुलिस के पास इस संबंध में न तो कोई आदेश है और न ही ऐसा कोई कानून। क्या वे अपनी इच्छा से राजस्थान के किसी इलाके में घूम भी नहीं सकते। पुलिस के मना करने पर वे मेड़ता रोड नहीं जाएंगे, लेकिन उन्हें अन्य दूसरे स्थानों पर भी नहीं जाने दिया जा रहा है। इस दौरान मेवाणी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि क्या वे इतना डर गई हैं कि मेरे राजस्थान में प्रवेश पर पाबंदी लगानी पड़ रही है, जबकि वे तो बाबा साहब अंबेडकर के जयंती कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे