दलितों संग होटल में लंच: तेजस्वी ने कसा तंज तो रविशंकर ने यूं किया पलटवार

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव द्वारा दलितों के साथ खाना खाने को लेकर रवि शंकर पर तंज कसे जाने के बाद केंद्रिय मंत्री ने भी पलटवार किया है। उन्होंने पूछा कि क्या दलित बहनों को मेरे साथ होटल में खाना खाने का अधिकार नहीं है। केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट किया, पूरे बिहार से आई डिजिटल साक्षर एसटी/एसटी बहनों और बेटियों को आंबेडकर जयंती के दिन पटना में सम्मानित किया और उनके साथ भोजन किया। क्या ऐसी गऱीब एसटी/एससी बहनों को मेरे साथ बड़े होटल में भोजन करने का अधिकार नहीं है?

यह मेरा सौभाग्य है कि मैंने उनका सत्कार किया और उनके साथ भोजन किया। इतना ही नहीं उन्होंने तेजस्वी पर दलित सशक्तिकरण की वजह से परेशानी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- कुछ लोगों को दलितों के सशक्तिकरण से परेशानी हो रही है क्योंकि उन्हें वो सिर्फ वोट बैंक समझते हैं। नरेंद्र मोदी सरकार उन्हें बराबरी और सम्मान का अधिकार देती है। हम 6 करोड़ गरीब लोगों को डिजिटल साक्षर बना रहे हैं जिसमें एक करोड़ लोगों को डिजिटल साक्षर बना चुके हैं।

दलित के घर खाना नहीं खाने पर तेजस्वी का रविशंकर पर तंज

इस पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के बेटे और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने तंज कसते हुए कहा, रविशंकर ने दलित के घर में खाना खाने से इनकार कर दिया और पांच सितारा होटल में जाकर लंच किया, ये कैसा सशक्तिकरण है। तेजस्वी ने ट्वीट किया, पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहां खाना ठुकराने के बाद पाँच सितारा होटल पहुँच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

केंद्रीय मंत्री ने दलितों के साथ होटल में खाया खाना

आपको बता दें कि दलितों के बीच पैठ बनाने की रणनीति के तहत बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी नेताओं को अंबेडकर जयंती पर दलित बस्तियों में जाकर उनके साथ भोजन करने का निर्देश दिया था। इसी सिलसिले में केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद का कार्यक्रम बिहार के चीना कोठी दलित टोला में था। बिहार के गठबंधन सरकार में बीजेपी के मंत्री नंद किशोर यादव और दो पार्टी विधायकों के साथ रविशंकर प्रसाद ने दलित बस्ती में पहुंचकर डॉ. आंबेडकर की मूर्ति पर माला चढ़ाई। दलित बस्ती में बीजेपी युवा मोर्चा की ओर से लंच का आयोजन किया गया था, लेकिन रविशंकर प्रसाद और नंद किशोर यादव ने दलित बस्ती में भोजन करने की जगह पटना के मौर्या होटल में आकर भोजन किया।

ये भी पढ़ें - यहां मरने के बाद भी होती है शादी, मंडप में दूल्हा-दुल्हन...