स्टोन एग्जीबिशन में छाए माणक, नीलम, तन्जेनाइट जैसे स्टोन

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 09:50 AM (IST)

जयपुर। ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर जनोपयोगी भवन में लगाई गई स्टोन एग्जीबिशन में 50 से अधिक स्टॉल्स पर प्रतिभागियों ने पन्ना, माणक नीलम, तन्जेनाइट, एक्वामेरीन, गारनेट, रूबीलाइट और तुर्मुलीन जैसी विभन्न प्रकार के रत्न खरड़ और एवं तैयार रत्न प्रदर्शित किए गए। एग्जीबिशन का उद्घाटन जौहरी जुगल किशोर डेरेवाला ने किया।

जैम स्टोन रफ शो के संयोजक सुनील बटवाड़ा ने बताया कि प्रदर्शनी को देखने 1200 से अधिक व्यापारी जनोपयोगी भवन पहुंचे। एग्जीबिशन का मुख्य उद्देश्य बाजार में खरड़ की आपूर्ति को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि इस एग्जीबिशन में व्यापारियों को मिले आर्डर को देखकर लगता है कि रत्नों के शहर जयपुर में ऐसी एग्जीबिशन होती रहनी चाहिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे