पीएफ-ईएसआई की 1.73 करोड़ राशि का किया गबन, केस दर्ज

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 09:37 AM (IST)

जयपुर। शासन सचिवालय में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई के पौने दो करोड़ रुपए का गबन करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि एक सिक्योरिटी सर्विसेज कंपनी के ठेकेदार ने यह गबन किया है। इस संबंध में शासन सचिवालय विभाग के सहायक शासन सचिव रमेश चन्द मीणा ने अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

मामले के अनुसार वर्ष 2008 में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का ठेका मैसर्स जनता सिक्योरिटी सर्विसेज जयपुर को दिया गया था। विभाग ने इसके खाते में कर्मचारियों के रुपए जमा कराए थे। आरोप है कि ठेकेदार समुद्र सिंह ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों को तनख्वाह का भुगतान करता रहा, लेकिन पीएफ और ईएसआई की रकम जमा नहीं कराई। वर्ष 2016 में समुद्र सिंह ने यहां से काम छोड़ दिया। इस बारे में कर्मचारियों को पता चला तो उन्होंने विभाग में शिकायत की। बाद में पता चला कि ठेकेदार समुद्र सिंह ने ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों के पीएफ और ईएसआई के 1 करोड़ 73 लाख रुपए का गबन किया है। इसके बाद विभाग ने वसूली के लिए रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे