भारत बंद के दौरान दर्ज हुए केसों को वापस लेगी सरकार : सराफ

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 15 अप्रैल 2018, 08:36 AM (IST)

जयपुर। प्रदेश में दो अप्रैल को हुए भारत बंद के दौरान पुलिस में दर्ज केसों को राज्य सरकार वापस लेगी। यह घोषणा चिकित्सा मंत्री कालीचरण सराफ ने शनिवार को की। वे जयपुर के महेश नगर स्थित जेडीए पार्क का नामकरण डॉ. भीमराव अंबेडकर करने को लेकर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान लोगों ने ये केस वापस लेने की मांग उठाई थी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में जयपुर पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल से बात की जाएगी। समारोह में चिकित्सा मंत्री ने इस पार्क में अंबेडकर की मूर्ति लगाने के लिए विधायक कोष से 10 लाख रुपए देने की भी घोषणा की।

आपको बता दें कि समारोह में मेयर अशोक लाहोटी को भी आमंत्रित किया गया था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। इस पार्क का नाम बदलने के मामले में कई दिन से विवाद चल रहा था। इस कारण इस समारोह में विरोध होने की आशंका बनी हुई थी। इसे देखते हुए मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे