कठुआ गैंगरेप: परिणीति बोलीं-सिर्फ एक केस को हाइलाइट मत करो

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 11:44 PM (IST)

मुंबई। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में गैंगरेप के बाद सात साल की लडक़ी की निर्मम हत्या के बाद देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। हर कोई आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। फिल्मी दुनिया के कलाकार, निर्देशक, गायक और संगीतकार जम्मू एवं कश्मीर के कठुआ जिले में बच्ची के साथ दुष्कर्म के खिलाफ एकजुट हुए। फिल्मी सितारे बच्ची को न्याय दिलाने की मांग करते हुए आरोपियों को फांसी की सजा देने की बात कर रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने भी ट्विटर के जरिए रेप पीडि़ता को न्याय दिलाने की बात करते हुए कश्मीरी पंडितों के साथ बलात्कार की दास्तां को याद कराया और कहा कि केवल एक केस को ही हाइलाइट न किया जाए।

परिणीति चोपड़ा ने कश्मीरी पंडित न्यूज नाम के ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर करते हुए लिखा, बस बच्ची ही नहीं, इस तरह की सभी महिलाओं और परिवारों को मदद की जरूरत है। सिर्फ एक केस को हाइलाइट मत करो, कोशिश करो और जितना हो सके उतनी मदद करो। बता दें कि परिणीति ने जो कश्मीरी पंडित न्यूज ट्विटर हैंडल का लिंक शेयर किया है उसमें कई ऐसे केसों का जिक्र किया गया है जिनमें कश्मीरी पंडित महिलाओं के साथ राज्य में रेप की वारदात हुईं लेकिन उन्हें इंसाफ नहीं मिल सका। ज्ञात हो कि घोड़े चराने गई यह बच्ची घोड़े चराने गई थी,

जिसे अगवा कर लिया गया और इसके ठीक एक सप्ताह बाद 17 जनवरी को बच्ची का शव कठुआ जिले के रसाना गांव के जंगल में मिला था। बच्ची को मंदिर में बंधक बनाकर रखा गया था और इस दौरान बच्ची को भूखा रखा गया और नशीली दवाइयां खिलाकर उसका कई बार सामूहिक दुष्कर्म किया गया। इसके बाद बच्ची की हत्या कर दी गई थी। फिल्मी सितारों ने इस भयावह अपराध के दोषियों के लिए सख्त सजा की मांग की है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे