उन्नाव गैंगरेप केस  MLA सेंगर के बाद सहयोगी महिला को CBI ने किया अरेस्ट

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 9:05 PM (IST)

लखनऊ। उन्नाव गैंगरेप केस के आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के साथ ही उनके सहयोगियों पर भी सीबीआई ने शिकंजा कस दिया है। सीबीआई ने शनिवार को आरोपी विधायक की सहयोगी शशि सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। कई घंटे चली पूछताछ के बाद सीबीआई ने शनिवार रात शशि सिंह को गिरफ्तार किया। आरोप है कि शशि सिंह ने ही पीडि़ता को विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के पास कथित तौर पर पहुंचाया था। पीडि़ता की मां ने उत्तर प्रदेश पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया था कि महिला लालच देकर उसकी बेटी को विधायक के पास ले गई, जहां भाजपा नेता ने उससे कथित बलात्कार किया था।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि जब विधायक उसकी बेटी से बलात्कार कर रहा था उस वक्त शशि सिंह गार्ड बनकर कमरे के बाहर खड़ी थी। पीडि़ता की मां की शिकायत अब सीबीआई की प्राथमिकी का हिस्सा है। इधर, सीबीआई ने आरोपी विधायक को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को लखनऊ की एक कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे 7 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया गया है। अब अगली पेशी 21 अप्रैल को होगी। पेशी से पहले मीडिया से सेंगर ने कहा था कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। इससे पहले सीबीआई की टीम कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के बीच पीडि़ता को शनिवार सुबह लखनऊ के राममनोहर लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची। यहां पीडि़ता का मेडिकल कराया गया।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ज्ञात हो कि सीबीआई ने शुक्रवार तडक़े 4.30 बजे आरोपी विधायक सेंगर को उसके इंदिरानगर स्थित आवास से हिरासत में लिया था। इसके बाद करीब 17 घंटे तक विधायक से पूछताछ की गई। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी विधायक को गिरफ्तार न किए जाने पर सरकार को फटकार लगाई थी। इसके बाद सीबीआई ने देर रात सेंगर को गिरफ्तार करने की आधिकारिक पुष्टि की। सीबीआई ने शुक्रवार देर रात 1.30 बजे आरोपी विधायक सेंगर का भी मेडिकल करवाया था। गौरतलब है कि सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को उन्नाव जाकर भी गहन पड़ताल की थी। पीडि़ता और उसके परिवार का बयान लेने के साथ ही जिला अस्पताल के सीएमएस, माखी थाने के एसओ अशोक सिंह भदौरिया समेत अन्य निलंबित स्टाफ से भी पूछताछ की गई।

ये भी पढ़ें - इस पेड से निकल रहा है खून, जानिए पूरी कहानी