अंबेडकर जयंती पर सरकार ने दी हैं कई सौगातें : डॉ. अरुण चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 7:05 PM (IST)

जयपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने विपरीत परिस्थितियों में जन्म लेने के बावजूद सामाजिक समरसता, राष्ट्रभक्ति और भारत को मजबूत बनाने का संदेश दिया। बाबा अंबेडकर ने चाहे महिला का सामाजिक दर्जा उठाने की बात हो, काम के घंटे 12 से घटाकर 8 करने की पहल हो अथवा भारतीय रिजर्व बैंक की परिकल्पना और बिजली वितरण के लिए ग्रिड पद्धति अपनाने का सुझाव हो, उन्होंने राष्ट्र निर्माण के हर पहलू पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने उनके जन्म स्थान, अध्ययन स्थल, दीक्षा भूमि, महापरिनिर्वाण स्थल एवं चैत्य भूमि को ‘पंचतीर्थ’ के रूप में विकसित करने का काम हाथ में लिया है। भाजपा प्रदेश कार्यालय जयपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने मीडिया से यह बात कही। उन्होंने डॉ. अंबेडकर को राष्ट्र पुरुष बताते हुए कहा कि आज सारा देश भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती गर्व से मना रहा है।

उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने कभी भी डॉ. अंबेडकर को उचित सम्मान दिलाने की कोशिश नहीं की। संविधान सभा में कांग्रेस ने बाबा साहेब का न तो मनोनयन किया और न ही उनको पार्टी की तरफ से चुनावी टिकट दिया गया। कांग्रेस पार्टी आरक्षण के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है और सामाजिक समरसता को खत्म करने का काम कर रही है।

कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट को नेहरू परिवार के अलावा किसी भी महापुरुष की जयंती को हर्षोल्लास से मनाना अच्छा नहीं लगता है, जबकि भाजपा धरोहर प्राधिकरण के माध्यम से विभिन्न समाजों, विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कई महापुरुष, संत, महात्माओं के स्थलों को पैनोरमा के रूप में विकसित कर रही है, जिन्होंने समाज को एक दिशा प्रदान की। उन सभी को सम्मान मिले, इसलिए पुनः स्थापित कर स्मारकों के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह कार्य भाजपा सरकार में ही शुरू हुआ, कांग्रेस ने इन स्मारकों की तरफ देखा तक नहीं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने बताया कि अंबेडकर जयंती के अवसर पर सरकार ने कई घोषणा की गई हैं। इनमें बी.आर. अंबेडकर फाउंडेशन मूंडला में बालक व बालिका छात्रावास का शिलान्यास, बी.आर. फाउंडेशन, मूंडला में डिजिटल लाइब्रेरी और अंबेडकर वेलफेयर सोसायटी जयपुर में नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण, अंबेडकर सामाजिक सेवा, अंबेडकर महिला कल्याण, अंबेडकर न्याय सहित 8 लोगों को अंबेडकर शिक्षा पुरस्कार वितरित, 191 निकायों में अंबेडकर भवनों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास, वृद्धावस्था से विधवा पेंशन में, रूपान्तरित 2 महिलाओं को पीपीओ प्रमाण पत्र और 11 लोगों को ऋण माफी पत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में पहली बार 21136 सफाई कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

इसके बाद डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने ‘वैशाखी’ के पावन पर पर्व प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं।


यह भी पढ़े : यहां सुहाग उजड़ने के भय से करवा चौथ का व्रत नहीं