निजी बसों पर था हरियाणा-पंजाब की रोडवेज बसों जैसा रंग, पकड़ी गईं

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 6:44 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के रेवाड़ी में शनिवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक ओवरलोड व अवैध वाहन को पकड़ा और इन पर 30 लाख रुपए जुर्माना किया। पकड़े गए वाहनों में हरियाणा व पंजाब रोडवेज कलर की बसें भी शामिल हैं।

इस संबंध में जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि यह कार्रवाई देख कई चालक अपने वाहन छोड़ कर भाग गए। उन्होंने बताया कि ओवरलोड व अवैध वाहनों पर बीती रात आरटीए की टीम ने करीब 50 वाहनों के चालान किए और उन पर 30 लाख रुपए जुर्माना किया। इस कार्रवाई के दौरान एक हरियाणा व एक पंजाब रोडवेज के कलर वाली डुप्लीकेट बस भी पकड़ी गई। सभी वाहनों को थाने ले जाकर खड़ा किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि रातभर विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने ये वाहन पकड़े हैं। ये वाहन ओवरलोड माल भरकर तथा बिना टैक्स अदा किए सरकार को प्रतिमाह लाखों के राजस्व का चूना लगा रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के कारण प्रतिदिन करीब 3 लाख रुपए की टैक्स चोरी हो रही है। मगर अब इन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की बसें रात को इस मार्ग पर चलती हैं और हम इन राज्यों की रोडवेज की जैसी नकली बसों को पकड़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे