दिगंबर जैन समाज के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर रवाना हुए लोग

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 4:36 PM (IST)

जयपुर। मानसरोवर स्थित इंजीनियर्स कॉलोनी से शनिवार सुबह 4 बजे जैन समाज का एक 55 सदस्यीय समूह जहाजपुर, चांदखेड़ी, बिजौलिया पार्श्वनाथ, चमत्कारजी (सवाईमाधोपुर), कोटा, केसवराय पाटन, देवली, टोंक आदि दिगंबर जैन समाज के धार्मिक स्थलों के दर्शनों के लिए रवाना हुए। यात्रा को समाजसेवी कमलचंद छाबड़ा, आम आदमी पार्टी नेता अभिषेक जैन बिट्टू एवं नन्हे बालक कथांस जैन व देविक जैन ने पचरंगा झंडा दिखा रवाना किया।

आयोजक मनीष छाबड़ा ने बताया कि तीन दिवसीय इस यात्रा में समाज के 55 से अधिक लोग शामिल हुए हैं। सभी कोटा बेल्ट के जैन मंदिरों, अतिशय क्षेत्रों की वंदना करेंगे। इस दौरान यात्रा में शामिल लोग प्रात:कालीन श्रीजी के कलशाभिषेक एवं शांतिधारा में शामिल होंगे और पूजा-अर्चना करेंगे।

शनिवार को यात्रियों ने जहाजपुर के मुनि सुव्रतनाथ भगवान, चोलेश्वर पार्श्वनाथ, बिजोलिया में पार्श्वनाथ भगवान सहित टोंक व देवली के जैन मंदिरों की वंदना की और संध्याकालीन में श्रीजी की मंगल आरती कर आराधना की।

रविवार को यात्री झालावाड़ स्थित खानपुर के चांदखेड़ी में भगवान आदिनाथ स्वामी सहित 24 तीर्थंकर भगवान के कलशाभिषेक, शांतिधारा कर वंदना करेंगे और पूजन कर दोपहर में सवाईमाधोपुर स्थित चमत्कारजी जैन मंदिर के दर्शन के लिए रवाना होंगे। इसके बाद यात्रा सोमवार को चमत्कारजी के दर्शन कर जयपुर के लिए रवाना होगी। यात्रा में सपन जैन, रवि जैन, जे.के जैन, नेमीचंद जैन, अमित जैन, तारा देवी जैन, रजनी छाबड़ा, रितु जैन, सुमन जैन सहित 55 से अधिक श्रद्धालु शामिल हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे