राष्ट्रमंडल खेल (टेबल टेनिस) : मानिका बत्रा भी जीतीं, भारत के खाते में 24 स्वर्ण

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 4:18 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। भारत की महिला एकल टेबल टेनिस खिलाड़ी मानिका बत्रा ने शनिवार को 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक हासिल किया है। इसके साथ ही भारत के खाते में कुल 24 स्वर्ण पदक हो गए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद पदक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आज मानिका से पहले भारत के लिए मुक्केबाज गौरव सोलंकी व मैरी कॉम, निशानेबाज संजीव राजपूत, जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा व पहलवान विनेश फोगाट व सुमित मलिक ने स्वर्ण जीता था।

मानिका ने पूरी तरह से एकतरफा रहे फाइनल मुकाबले में सिंगापुर की मेंगयू यू को 4-0 से हराया। मानिका पूरे मैच के दौरान अपने प्रतिद्वंद्वी पर हावी रही और उन्हें मैच में वापसी करने के ज्यादा मौके नहीं दिए। हालांकि, मेंगयू यू ने पहले गेम में बढ़त बनाई लेकिन मानिका ने वापसी करते हुए गेम को 11-7 से जीता।

दूसरे गेम में भी भारत की स्टार खिलाड़ी को ज्यादा मुश्किलें नहीं आई और अपने बेहतरीन बैकहैंड के दम पर उन्होंने 11-6 से गेम को जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली। मेंगयू यू तीसरे गेम में मानिका के सामने पूरी तरह से धरासाही हो गई। भारतीय खिलाड़ी ने यह गेम 11-2 से अपने नाम किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चौथे गेम में सिंगापुर की प्रतिद्वंद्वी ने मानिका पर दबाव बनाने की कोशिश की लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने 11-7 से यह गेम जीतकर स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। मानिका ने फाइनल मुकाबले में अपनी सर्विस पर कुल 23 अंक अर्जित किए जबकि मेंगयू यू केवल 12 अंक ही हासिल कर पाई। इसके अलावा, मानिका ने अपनी सर्विस पर केवल 10 अंक गंवाए जबकि सिंगापुर की खिलाड़ी ने कुल 21 अंक गंवाए।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...