IPL : एबी डिविलियर्स ने की इन दो बल्लेबाजों की बराबरी, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 3:56 PM (IST)

नई दिल्ली। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने शुक्रवार को बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-11 के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब को तीन गेंद पहले चार विकेट से हरा दिया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 155 रन बनाए। जवाब में बेंगलोर ने 19.3 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य पा लिया।

दाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने 40 गेंदों पर दो चौकों व चार छक्कों की मदद से 57 रन की मैच विजेता पारी खेली। 34 वर्षीय डिविलियर्स ने आईपीएल में 26वीं बार 50 या इससे ज्यादा का स्कोर पार किया। वे इस मामले में क्रिस गेल और अजिंक्य रहाणे की बराबरी करते हुए सातवें स्थान पर आ गए।

अब हम देखेंगे आईपीएल में 50 या इससे ज्यादा के सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

डेविड वार्नर

टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइजर्स हैदराबाद
मैच : 114
रन : 4014
50 प्लस के स्कोर : 39
टॉप स्कोर : 126 रन


ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...

गौतम गंभीर

टीम : दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स
मैच : 150
रन : 4187
50 प्लस के स्कोर : 36
टॉप स्कोर : 93 रन


ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...

विराट कोहली

टीम : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर
मैच : 151
रन : 4470
50 प्लस के स्कोर : 34
टॉप स्कोर : 113 रन


ये भी पढ़ें - T20 सीरीज : टीम इंडिया में रैना की वापसी, इन 5 की छुट्टी

रोहित शर्मा

टीम : डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस
मैच : 161
रन : 4233
50 प्लस के स्कोर : 33
टॉप स्कोर : नाबाद 109 रन


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

सुरेश रैना

टीम : चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात लॉयंस
मैच : 163
रन : 4558
50 प्लस के स्कोर : 32
टॉप स्कोर : नाबाद 100 रन

ये भी पढ़ें - वनडे में इस उपलब्धि से सिर्फ दो कदम दूर हैं विराट कोहली, देखें...