राष्ट्रमंडल खेल (बैडमिंटन) : श्रीकांत फाइनल में, एचएस प्रणॉय हारे

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 1:22 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। दुनिया के नंबर-1 बैडमिंटन खिलाड़ी भारत के किदाम्बी श्रीकांत यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं, जबकि एचएस प्रणॉय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। अगर प्रणॉय सेमीफाइनल में जीत जाते तो रविवार को उनका सामना फाइनल में श्रीकांत से ही होता। अब श्रीकांत को फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से भिडऩा है जिन्होंने प्रणॉय को मात दी।

श्रीकांत ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के राजीव ओसफ को 21-10, 21-17 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। श्रीकांत को पहला गेम जीतने में ज्यादा जोर नहीं आया, लेकिन दूसरे में उन्हें कड़ी टक्कर मिली। यह मैच 29 मिनट तक चला। वहीं ली ने 58 मिनट तक चले मैच में प्रणॉय को तीन गेम में 21-16, 21-9, 21-14 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना श्रीकांत से होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रमंडल खेल (टेटे) : शरथ कमल सेमीफाइनल में हारे

गोल्ड कोस्ट।
भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दसवें दिन शनिवार को पुरुष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए हैं। शरथ कमल को नाइजीरिया के कादरी अरुणा ने सीधे गेमों में मात दी। दोनों खिलाडिय़ों के बीच में कड़ा मुकाबला देखने को मिला लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने हर गेम के अंतिम क्षणों में अधिक संयम से काम लिया।

अरुणा ने पहला गेम 12-10 से जीता। अगेल दो गेमों में भी उन्होंने शरथ को परेशानी में डाला। भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करने की कोशिशें भी की लेकिन अरुणा ने उन्हें दूसरे और तीसरे गेम 11-9, 11-9 से मात दी। तीन गेमों की तरह चौथे गेम में भी शरथ ने नाइजीरियाई खिलाड़ी को परेशानी में डालना चाहा लेकिन वह 11-7 से गेम और मैच हार गए।

ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....