राष्ट्रमंडल खेल (स्क्वैश) : दीपिका-जोशना महिला युगल के फाइनल में

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 12:43 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट (ऑस्ट्रेलिया)। मौजूदा विजेता दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को स्क्वैश के महिला युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने इंग्लैंड की लॉर मासारो और साराह जेन पैरी की जोड़ी को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। दीपिका और जोशना ने इंग्लैंड की जोड़ी को 11-10, 11-5 से मात दी।

पहले गेम में भारतीय जोड़ी को कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा जबकि दूसरे गेम में वह आसानी से जीत दर्ज करने में सफल रही। दीपिका और जोशना फाइनल में न्यूजीलैंड की जोएले किंग और अमांडा लैंडर्स मर्फी की जोड़ी से भिड़ेंगी। जोएले और अमांडा की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के रचेल ग्रीनहैम और डोना उरक्यूहर्ट की जोड़ी को 11-9, 11-5 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राष्ट्रमंडल खेल (टेटे) : मनिका फाइनल में पहुंचीं

गोल्ड कोस्ट।
भारत की मनिका बत्रा ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के 10वें दिन शनिवार को टेबल टेनिस के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली है। मनिका ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की तियानवेई फेंक को 4-3 से मात दी। मनिका ने पहला गेम 12-10 से अपने नाम किया, लेकिन वो अगला गेम 5-11 से हार गईं। उन्होंने तीसरा गेम 11-8 से जीता लेकिन फिर अगले दो गेम 11-5, 11-5 से हार गईं। मनिका ने यहां वापसी की और अगले दो गेम 11-9, 13-11 से जीतते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

ये भी पढ़ें - ये हैं IPL इतिहास के 10 सबसे महंगे क्रिकेटर, कोई पैसा वसूल तो कोई...