अहमदाबाद : बीजेपी नेता को बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण से रोका

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 11:59 AM (IST)

अहमदाबाद। देशभर में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। गुजरात के अहमदाबाद में अंबेडकर जयंती के मौके पर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे बीजेपी नेताओं को विरोध किया गया। बीजेपी सांसद किरीट सोलंकी अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण के लिए पहुंचे थे, लेकिन लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि ये लोग जिग्नेश मेवानी के समर्थक है।

आपको बता दें कि शुक्रवार को दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने चेतावनी दी थी कि बीजेपी के किसी भी नेता को बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल नहीं चढ़ाने देंगे। दूसरी ओर अहमदाबाद में कड़ी सुरक्षा के बीच बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं के साथ बीजेपी नेता अंबेडकर की प्रतिमा पर फूल चढ़ाने पहुंचे। विरोध करने वालों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

बीजेपी नेता सोलंकी ने कहा कि बाबा साहेब हमारे देवता हैं, जिग्नेश कौन होता है, हमें उन्हें फूल चढ़ाने से रोकने वाला। राजद, जदयू, बीजेपी, कांग्रेस, राकांपा एवं लोजपा सहित कई छोटे-बड़े दल अंबेडकर जयंती के मौके पर अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के सामाजिक उत्थान में बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को याद कर रहे है। अंबेडकर जयंती पर सभी दलों के कई कार्यक्रम आयोजित कर रहे है, लेकिन मकसद एक है अंबेडकर के नाम पर अपने वोट बैंक को दुरुस्त करना।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे