उन्नाव गैंगरेप केस :मेडिकल जांच कराने CBI के साथ अस्पताल पहुंची पीड़िता

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 10:51 AM (IST)

उन्नाव/लखनऊ। उन्नाव के बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर गैंगरेप का आरोप लगाने वाली पीडिता अपने परिवार के सदस्यों के साथ लखनऊ में सीबीआई के दफ्तर पहुंच गई है। सीबीआई की टीम उसका मेडिकल कराने लखनऊ के लोहिया अस्पताल लेकर आई। यहां पर सीबीआई टीम के साथ भारी पुलिस बल तैनात है। लखनऊ रवाना होने से पहले पीड़िता के चाचा ने कहा कि वह आरोपी विधायकक की गिरफ्तारी से खुश हैं। साथ ही उन्होंने सीबीआई और मीडिया का शुक्रिया अदा किया।

बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। माना जा रहा है कि सीबीआई पूछताछ आगे जारी रखने के लिए कोर्ट से रिमांड की मांग कर सकती है।

आपको बता दें कि उन्नाव गैंगरेप मामले में सीबीआई ने 15 घंटे की पूछताछ के बाद मुख्य आरोपी और बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को शुक्रवार रात गिरफ्तार किया था।

बता दें कि यह मामला गुरुवार देर रात सीबीआई को सौंप दिया गया था। शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम ने विधायक के इंदिरानगर स्थित आवास पर छापा मारा और उन्हें हिरासत में ले लिया। जिसके बाद से लगातार उनसे पूछताछ जारी थी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गैंगरेप पीड़िता के चाचा ने आरोपी विधायक को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर कहा, सीबीआई गिरफ्तारी की बात जानकर ख़ुशी हुई। देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी मामले की जांच कर रही है। अगर हमें इस पर भरोसा नहीं है तो हमें देश छोड़ देना चाहिए।

इससे पहले शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सख्त रूख अपनाते हुए सीबीआई को सेंगर को हिरासत में नहीं बल्कि गिरफ्तार करने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें - क्राइम पेट्रोल देख कर बनाया प्लान फिर ढाई साल के मासूम को चाची ने ही मार डाला