अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन ने सीरिया पर किया हमला, रूस ने कहा-हो सकता है युद्ध

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 14 अप्रैल 2018, 08:07 AM (IST)

दमिश्क/वॉशिंगटन। सीरिया द्वारा रसायनिक हमले के जवाब में शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति बशर अल-असाद के उन ठिकानों पर हमले की घोषणा कर दी है जहां पर हथियार रखे गए हैं। ट्रंप की इस घोषणा के बाद दमिश्क के कई इलाक़ों में बमबारी की आवाज भी सुनी गई है।


अमेरिकी आधिकारियों ने बताया कि सीरिया के खिलाफ इस कार्रवाई में लड़ाकू विमानों और जलपोतों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस हमले में कई तरह के बमों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, रूस ने अमेरिका के मिसाइलों को मार गिराने की चेतावनी दी है।


ट्रंप ने कहा कि सीरिया में दूसरी बार केमिकल हथियारों का इस्तेमाल किया गया। ब्रिटेन ने कहा कि सीरिया में हमला करने के अलावा कोई विकल्प ही नहीं बचा था। राष्ट्र को संबोधन में ट्रंप ने कहा कि कुछ समय पहले मैंने अमेरिकी सुरक्षा बलों को सीरियाई तानाशाह बशर अल असद से जुड़े केमिकल हथियारों को निशाना बनाकर हमला करने का आदेश दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे