सिद्धू के केस में पंजाब सरकार पुराने स्टैंड पर कायम-कैप्टन अमरिन्दर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018, 11:31 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के केस में सरकार के स्टैंड की पैरवी करते हुये कहा कि नवजोत सिद्धू मामले पर चल रहे विवाद पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कहा है कि उन्होंने इस मामले पर कोई राजनीति नहीं की है। कैप्टन ने कहा कि यह मामला 30 साल पुराना है और प्रदेश सरकार आज भी वहीं स्टैंड है जहां पहले थी और पंजाब सरकार अपना स्टैंड नहीं बदल सकती है। कैप्टन ने कहा कि पंजाब सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपना वही पक्ष पेश किया है, जो लोयर कोर्ट और हाईकोर्ट में पेश किया था तथा कोई सबूत पंजाब सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पेश नहीं किया गया।

उन्होंने कहा कि मेरे सिद्धू के साथ पुराने सम्बन्ध हैं और सिद्धू मेरे पुत्रों की तरह है। मैंने सिद्धू को बड़ा होता देखा और उस के पिता के साथ भी मेरे अच्छे सम्बन्ध थे। कैप्टन ने कहा कि सिद्धू एक अच्छा मनुष्य और लोगों का मददगार है। अगर किसी को जरूरत होती है तो सिद्धू उसकी मदद करता है। कैप्टन ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट कोई भी फैसला सुनाने से पहले इन सभी पक्षों को ध्यान में जरूर रखेगा।


इस संबंधी सरकार के पास सिर्फ एक कानूनी विकल्प ही मौजूद था। पर उन्होंने आशा व्यक्त की कि समाज और देश के लिए स. सिद्धू के योगदान को देखते हुये जज अपना अंतिम फैसला लेंगे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे