14 से 22 अप्रैल तक शिल्प कला महोत्सव का आयोजन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018, 7:10 PM (IST)

जयपुर । दीनदयाल अन्त्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (डे-एनयूएलएम) के अन्तर्गत राजस्थान में पहली बार शहरी क्षेत्रों में गठित महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्त शिल्पकारों के उत्पादों की विशाल प्रदर्शनी एवं बिक्री के लिए शिल्पकला महोत्सव का आयेाजन 14 से 22 अप्रैल, तक शिल्पग्राम, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में किया जायेगा।
शिल्पकला महोत्सव का शुभारंभ राजस्थान राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष डाॅ. ज्योति किरण शाम को 4 बजे करेगी।
निदेशक एवं संयुक्त सचिव स्वायत्त शासन विभाग पवन अरोड़ा ने बताया कि षिल्प कला महोत्सव में राज्य के सभी जिलों से दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत गठित 150 स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित राजस्थान की लोक कला एवं संस्कृति को दर्शाते हुए उत्पादों की प्र्रदर्शिनी एवं बिक्री के लिये सहभागिता की जाएगी और महोत्सव स्थल पर राजस्थान की कला को प्रदर्शित करने के लिये लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जावेगें। इसके अतिरिक्त दीनदयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्य घटकों और प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री जन-आवास योजना आदि की जानकारियां भी दी जावेंगी।

शिल्पकला महोत्सव के दौरान शिल्पग्राम में महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित हाड़ौती, डूढ़ाड़, मेवाड़, मेवात, मारवाड़, शेखावाटी शैली के उत्पादों की प्रदर्शनी व बिक्री की जायेगी। जिसमें विभिन्न प्रकार के गोटा पत्ती/कटवर्क, जूती, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, हैंडमेड बैग्स, पेंटिग्स, फोटो फ्रेम, गिफ्ट आईटम, आचार, मंगौड़ी, पापड़ घरेलू मसालें आदि का लगभग 150 स्टाॅलों पर प्रदर्शन एवं बिक्री की जायेगी।

शिल्पकला महोत्सव के दौरान शिल्पग्राम, जवाहर कला केन्द्र, जयपुर में राजस्थानी कलाकारों द्वारा नृत्य, गायन व अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाॅ दी जायेगी। जिसमें 15 अप्रैल, 2018 को डीनों ग्रुप द्वारा राजस्थानी लोक गायन तथा 16 अप्रैल 2018 को भवई, घूमर इत्यादि राजस्थानी लोक नृत्य का आयोजन, 17 अप्रैल, 2018 को कालबेलिया नृत्य का आयेाजन, 18 अप्रैल, 2018 को पंजाबी नाईट पंजाबी लोक कलाकारों द्वारा, 19 अप्रैल, 2018 को अनप्लग/बाॅलीवुड डांस, 20 अप्रैल, 2018 को बाॅलीवुड नाईट डग्गा एंटरटेनमेंट गु्रप द्वारा, 21 अप्रैल, 2018 को राजस्थानी लोक गायन डीनो गु्रप द्वारा, 22 अप्रैल, 2018 को समापन समारोह का आयोजन किया जायेगा पुरस्कार वितरण भी किया जायेगा। शिल्पकला महोत्सव 14 से 22 अप्रैल तक रोजाना सुबह 11 बजे से रात साढ़े 9 बजे तक आयोजित होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे