अम्बेडकर जयंती का राज्य स्तरीय समारोह - राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि और सीएम करेंगी अध्यक्षता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018, 6:48 PM (IST)

जयपुर । राजधानी के बिडला ऑडिटोरियम में शनिवार को डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 127 वीं जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जायेगा। इसमें राज्यपाल कल्याण सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे समारोह की अध्यक्षता करेंगी ।

साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी, राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष सुंदर लाल, स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृृपलानी, जयपुर नगर निगम के महापौर अशोक लाहोटी, मुख्य सचिव एन.सी. गोयल, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री अनिता भदेल विशिष्ट अतिथि होंगे ।



विभिन्न निर्माण कार्यों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

इस समारोह में राज्यपाल कल्याण सिंह द्वारा बी.आर. अम्बेडकर फाउण्डेशन, मुण्डला में बालक व बालिका छात्रावास का शिलान्यास किया जायेगा। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा बी.आर. अम्बेडकर
फाउण्डेशन, मुण्डला में डिजिटल लाईब्रेरी और अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी, जयपुर में नवनिर्मित सभा भवन का लोकार्पण किया जायेगा।


मुख्यमंत्री करेंगी पुरस्कार वितरित


मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा इस समारोह में अम्बेडकर सामाजिक सेवा, अम्बेडकर महिला कल्याण, अम्बेडकर न्याय सहित 8 लोगों को अम्बेडकर शिक्षा पुरस्कार वितरित किये जाएंगें। इसके साथ ही वृृद्वावस्था से विधवा पेंशन में रूपान्तरित 2 महिलाओं को पीपीओे प्रमाण पत्र, 11 लोगों को ऋण माफी पत्र और 5 लोगों को स्वरोजगार के लिये ऋण पत्र वितरित किए जाएंगें।

अम्बेडकर के जीवन पर लगेगी प्रदर्शनी


समारोह स्थल पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन दर्शन पर एवं उनके द्वारा किये गये कार्यों पर प्रदर्शनी लगाई जायेगी। प्रदर्शनी में कलाकार चन्द्रप्रकाश गुप्ता द्वारा डॉ. अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृृतित्व पर बनाई गई पेंन्टिंग भी प्रदर्शित की जायेगी। प्रदर्शनी का
अवलोकन मुख्य अतिथि, मंत्री एवं अन्य अतिथियों द्वारा किया जायेगा।

सांस्कृृतिक कार्यक्रम से होगा समापन


इस अवसर पर बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जीवन पर आधारित लघु नाटिका
तथा सांस्कृृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे