PICS: मेट्रो में सफर कर अलीपुर रोड पहुंचे PM, अंबेडकर मेमोरियल का किया उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 13 अप्रैल 2018, 6:38 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार शाम दिल्ली में अलीपुर रोड पर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर मेमोरियल का उद्घाटन किया। पीएम मोदी मेट्रो पर में सफर कर अलीपुर रोड पहुंचे। मेट्रो में सफर के दौरान पीएम मोदी ने यात्रियों से मुलाकात की। इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ यात्रियों के साथ सेल्फी भी ली। आपको बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी के अलीपुर रोड पर जहां डॉ. भीमराव अंबेडकर का निधन हुआ था। वहीं अत्याधुनिक म्यूजियम डॉ. बीआर अंबेडकर नेशनल मेमोरियल बनकर तैयार हुआ है। जिसका पीएम मोदी ने शुक्रवार शाम उद्घाटन किया।

किताबनुमा बने इस म्यूजियम में अंबेडकर को 3डी में तीन जगह लाइव सुन सकेंगे। इसमें डॉ. अंबेडकर की असली आवाज की मिक्सिंग की गई है। इसके अलावा, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में क्लास के लिए आते-जाते उनका 3डी मूवमेंट भी दिखाई देगा। अंदर डेढ़ दर्जन स्क्रीन पर पर एक साथ 15-20 लोग संविधान की पूरी किताब पढ़ सकते हैं। टच बटन दबाते ही इसका हर पन्ना पलटता जाएगा। बौद्ध शैली से बने म्यूजियम में मेडिटेशन सेंटर भी बनाया गया है।

मुख्य द्वार से अंदर जाते ही बाईं तरफ बोधि वृक्ष के नीचे कुछ सोचते हुए अंबेडकर, सामने उनकी 12 फीट की प्रतिमा, बाईं तरफ पहली दीवार पर उनका अंग्रेजी उद्धरण- ‘हम आदि से अंत तक भारतीय हैं’, अन्य दीवारों पर अलग-अलग संविधान सभा की पूरी बैठक, पंडित नेहरू की पहली कैबिनेट, ड्राफ्टिंग कमेटी और संविधान के मसौदे पर दस्तखत दिखेंगे। इस म्यूजियम में एंट्री के लिए टिकट भी रखा जाएगा जिसकी दरें अभी तय नहीं हुई हैं।

तस्वीरें देखने के लिए आगे के स्लाइड पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - शर्त या पागलपंथी!निगली एक फुट लंबी संडासी

ये भी पढ़ें - धुंध से परेशान हैं, हिमाचल की पहाडियों का रूख करें

ये भी पढ़ें - यहां कब्र से आती है आवाज, ‘जिंदा हूं बाहर निकालो’

ये भी पढ़ें - Beas Tragedy : अब तक सबक नहीं सीख पाया Himachal

ये भी पढ़ें - यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर

ये भी पढ़ें - चमत्कार! मंदिर में सांप, पुजारी और बदमाश...

ये भी पढ़ें - प्यार और शादी के लिए तरस रही है यहां लडकियां!

ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है

ये भी पढ़ें - सही समय पर दिखाने से एडी की बढ़ी हड्डी की सर्जरी से बच सकते है